Education, Business, Jobs, Political News : Fact Adda

PM Modi:आरजेडी और कांग्रेस के नवरात्रि में मटन खाने पर पीएम का वार, पूछा किसको खुश करने की कोशिश कर रहे

लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी लगातार देश में घूम-घूमकर बीजेपी का प्रचार प्रसार कर रहे है, ऐसे में उन्होंने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली की, इस दौरान उन्होंने तेजस्वी पर हमला बोला उन्होंने कहा कि लोग सावन में मटन खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है, प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों को देश के ज्यादातर लोगों की भावनाओं की कोई परवाह नहीं है। इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है, ये लोग (राहुल गांधी) सावन में एक सजायाफ्ता मुजरिम (लालू यादव) के घर जाकर मटन बनाने का मौज ले रहे हैं, इतना ही नहीं, उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ा रहे हैं, कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है, न ही मोदी रोकता है।

ये भी पढ़ें- Indian railways :रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब कंफर्म टिकट पाने के लिए अपनाएं ये आसान सा तरीका

दरअसल सोशल मीडिया पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मछली खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडियो पर हमला बोला है, पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्र के समय इस वीडियो को दिखा दिखा कर किसको खुश कर रहे, ये बाते मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कुछ लोगों जनता की भावनाओं से कोई लेना देना नहीं है, इनको लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है,

प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कहा कि सावन के महीने में ये लोग एक मुलजिम के घर में जाकर मटन बनाते हैं और वीडियो डालते हैं, नवरात्र के दिनों में नॉनवेज खाने वाले वीडियो डालते हैं, इन मुगलिया सोच वालों को जनता उखाड़ फेकेगी,आपकी जानकारी के लिए फिर से एक बार बता दें कि इस बार मुकेश सहनी औऱ तेजस्वी एक हुए है जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें तेजस्वी मछली खा रहे है और मुकेश सहनी हेलीकॉप्टर में बैठे हुए है, इसी वीडियो पर मोदी ने हमला बोला है ।

ये भी पढ़ें- Tejasvi ka tanj: तेजस्वी ने बहन के बयान से किया किनारा, बीजेपी पर बोला हमला, नौकरी-इंडस्ट्री लगाने के लिए और क्या चाहिए