Spread the love

लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर  के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं. इच्छूक उम्मीदवार सिविल इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे है. इस भर्ती अभियान में 2847 पदों को भरा जाना है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना भर्ती फॉम को भर सकते है ।

वैकेंसी

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 4016 जेई रिक्तियों को भरना है. इनमें से 1324 जनरल कैटेगरी के लिए, 776 OBC के लिए, 279 EWS के लिए, 447 SC के लिए और 31 -ST के लिए रिजर्व हैं. उम्मीदवार नीचे अधिसूचना में उपलब्ध वैकेंसी डिटेल, क्वालिफिकेशन और अन्य डिटेल देख सकते हैं. आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जून 2024 है. अगर आप भी इच्छूक है तो जल्द से जल्ग फॉर्म भर लें ।

आवेदन शुल्क

वही फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपये का भुगतान करना होगा. यह भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. याद रहे इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे. जिनके पास उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UP PET) 2023 का स्कोर कार्ड है. अगर आपने पीईटी की परीक्षा पास की है तब ही आप जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के योग्य होंगे. वही इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर, “यूपीएसएसएससी जेई अप्लाई ऑनलाइन 2024 लिंक” पर क्लिक करें।

अब आपको एक नए पेज पर जाएगा. उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

फिर जरूरी डाक्यूमेंट निर्धारित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें।

इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करें।

सैलरी क्या है ?

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक तय की गई है. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है. परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं का रिपोर्ट कार्ड और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में प्रासंगिक 3-वर्षीय डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना चाहिए. तभी आप अप्लाई कर सकते है. सरकारी भर्ती से जुड़ी खबरों के लिए आप हमें फ्लो करते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *