Spread the love

ओडिशा में 12वीं के एग्जाम देने वाले छात्रों को इंतजार खत्म होने वाला है. खबर है कि एग्जाम देने वालों छात्रों का रिजल्ट 26 मई 2024, रविवार को जारी कर सकता है. काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसई), ओडिशा ने गुरुवार को रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी मीडिया के साथ साझा कर दी.

ये भी पढ़ें-जीडी कांस्टेबल परीक्षा दिए छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, इतने तारीख को आ रहा है रिजल्ट!

आपको बता दें कि CHSE 26 मई 2024 को शाम 4 बजे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी करेगा. जो छात्रों ने इस वर्ष 12वीं के पेपर दिए हैं वह रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.

इस साल इतने बच्चों ने दी परीक्षा

वही ओडिशा बोर्ड ने 12वीं के परिणाम की तारीख और समय की घोषणा करते हुए, परिषद ने कहा कि वे इस बार आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल स्ट्रीम के परिणाम एक ही दिन घोषित कर रहे हैं. रिजल्ट छात्रों को उनके HS स्कूल ई-स्पेस और डिजिलॉकर से भी उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें-मेघालय बोर्ड से एग्जाम दिए छात्रों का इंतजार खत्म, रिजल्ट की तारीख तय, देखें

वही इस साल 16 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के 3,84,597 छात्र उपस्थित हुए थे. जो छात्र सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहेंगे, वे ओडिशा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. सीएचएसई कंपार्टमेंट परीक्षा की डिटेल परिणाम घोषणा के दौरान घोषित किया जाएगा ।

ऐसे चेक करे रिजल्ट

वही छात्र सबसे पहले ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाएं. उसके बाद फिर आपको ओडिशा बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल पर जाना है.यहां छात्र दिखाई पड़ रहे ‘ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024’ के लिंक पर क्लिक करे. उसके बाद अब अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और लॉगिन करें. उसके बाद ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आपके डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाने. लगेगा जिसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते है और साथ ही साथ आप अपना रिपोर्ट कार्ड का भी प्रिंटआउट निकाल सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *