आपने नाम सुना ही होगा, जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी मतलब LIC , एलआईसी कंपनी अब हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में भी एंट्री मारने को तैयार हो गया है. एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि बनने वाली नई सरकार एलआईसी को कंपोजिट लाइसेंस की मंजूरी दे देगी. हमने जिस तरह से ग्राउंड लेवन पर काम किया है.
ये भी पढ़ें- आयकर विभाग सख्त,इतने तारीख तक आधार से लिंक करें पैन कार्ड, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान, जाने
हम स्वास्थ्य बीमा में रूचि रखते है साथ ही विकास के अवसरों पर भी विचार कर रहे है. कंपोजिट इंश्योरेंस कंपनियों को मंजूरी देने के प्रस्ताव के बीच भारतीय जीवन बीमा निगम ने भी Health Insurance सेक्टर में उतरने को बेकरार है ।
बीमा एक्ट में बदलाव की जरूरत ?
अभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां केवल हेल्थ इंश्योरेंस के तहत लॉन्ग टर्म मुनाफा दे सकती हैं और इन्हें अस्पताल में भर्ती होने के बाद या फिर किसी अन्य तरह की क्षतिपूर्ति कवर देने के लिए बीमा एक्ट में संशोधन की जरूरत हो सकती है. इसके लिए संसद की एक समिति ने बीमा कंपनियों के खर्च और अनुपालन के बोझ को कम करने के लिए कंपोजिट इंश्योरेंस लाइसेंस शुरू करने का कहा था
ये भी पढ़ें-रेलवे स्टेशनों पर अब कैश बंद, सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट पर मिलेगा खाना-पानी ?
आपको बता दें कि 2022-23 के अंत में 2.3 करोड़ से कम हेल्थ इंश्योरेंस कवर जारी हुआ है. जो 55 करोड़ लोगों को कवर करते हैं. सरकार और बीमा नियामक इरडा का मानना है कि अधिक स्वास्थ्य कवर जारी किए जाएं और LIC के हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री से इसमें तेजी आने की संभावना भी है. ये बड़ा कारण है कि एलआईसी ने अब हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने के लिए पूरे जोर शोर से तैयार है ।
एलआईसी को नई सरकार से उम्मीद
मिली जानकारी के अनुसार, एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि जो भी नई सरकार आएगी, वह समग्र लाइसेंस की अनुमति देगी. उन्होंने कहा कि हमने कुछ जमीनी स्तर पर भी कार्य भी किए हैं. हालांकि हमारे पास सामान्य बीमा में विशेषज्ञता की कमी है, हम स्वास्थ्य बीमा में रुचि रखते हैं. रिपोर्ट के अनुसार , फरवरी 2024 में, एक संसदीय समिति ने बीमा कंपनियों के लिए खर्च और नियामकीय बोझ को कम करने के लिए समग्र बीमा लाइसेंस पर अमल करने की सिफारिश की थी।
कैसा रहा LIC के तिमाही नतीजे ?
दरअसल LIC की फाइनेंशियल हेल्थ के बारे में बात करें तो कंपनी ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 13,762 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 13,427 करोड़ से भी अधिक है. स्टॉक मार्केट में LIC के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो बीते 6 महीने में इसके शेयर की कीमत में 52 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. इसके साथ ही एलआईसी देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में शामिल है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6.51 लाख करोड़ रुपये है