Spread the love

इतने दिनों से आप रेलवे पर कैश में कुछ भी खरीद लेते थे जैसे खाने-पीने का चीज हो या फिर कुछ और लेकि खबर है कि अब स्टेशनों पर कैश में कुछ भी नहीं मिलेगी बल्की ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. ये उत्तर रेलवे की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि सभी वेंडर सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट लेंगे. इसे 100 प्रतिशत अनिवार्य किया गया है.

ये भी पढ़ें-राजस्थान बोर्ड रिजल्ट का डेट आया सामने, इस दिन जारी होगा रिजल्ट! देखें

आदेश के मुताबिक, 28 मई से रेलवे स्टेशनों पर नकद लेकर सामान नहीं बेचा जाएगा. ऐसे में यात्री चाय, बिस्कुट, नमकीन आदि बिना ऑनलाइन पेमेंट के नहीं खरीद पाएंगे, अगर कुछ खरीदना होगा तो नगद पैसे देकर लेना होगा, ये सोशल मीडिया पर एक न्यूजपेपर की कटिंग वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है ।

विरोध होने की जानकारी दी गई

वही आगे कहा गया कि रेलवे अधिकारियों को आदेश मिला है कि सभी स्टॉल्स पर 100 फीसदी ऑनलाइन पेमेंट लिया जाएगा है. इसमें यह भी दावा किया गया कि आज यानी 28 मई से रेलवे स्टेशन पर यह आदेश लागू कर दिया जाएगा. वायरल न्यूज पेपर की कटिंग में आगे कहा गया कि रेलवे की सीसीएस कैटरिंग की तरफ से ये आदेश 21 मई से लागू होने की बात कही जा रही है. इसमें एक सप्ताह के अंदर सभी रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल ट्रांजेक्शन के आदेश दिए गए हैं ।

स्टेशनों पर कैश या डिजिटल पेमेंट

उत्तर रेलवे अपने स्टेशनों पर 100 फीसदी डिजिटल पेमेंट लेगी. लेकिन क्या वास्तव में रेलवे स्टेशनों पर कैश का इस्तेमाल बंद किया जा रहा है. वही रेलवे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से बताया कि रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ डिजिटल पेमेंट के इस्तेमाल की खबर सही नहीं है. बिल्कुल गलत है. रेलवे डिजिटल पेमेंट सहित सभी प्रकार के पेमेंट मोड को स्वीकार कर रही है. इस तरह के खबर सिर्फ व सिर्फ लोगों को भ्रमित करने के लिए वायरल किया जा रहा है जो गलत है ।

https://x.com/RailwayNorthern/status/1795111846392836525?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1795111846392836525%7Ctwgr%5E30874bcf359096d41f8e188970b159f4120e1951%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.zeebiz.com%2Fhindi%2Frailways%2Fdigital-payment-at-railway-station-northern-railway-to-use-100-pc-digital-payment-on-railway-station-see-railway-clarification-170356

लेटर से हुआ कंफ्यूजन

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे ने 13 मई को एक लेटर लिखकर बताया कि रेलवे के सभी वेंडर्स और केटरिंग यूनिट के पास डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधा होनी चाहिए. इस लेटर में ये कहा गया था कि 100 फीसजी केटरिंग यूनिट के पास पेमेंट की सुविध होनी चाहिए. लेकिन इसका आशय ये निकाला गया है कि रेलवे 100 फीसदी डिजिटल पेमेंट की बात कह रही है. जो बिल्कुल गलत है. रेलवे स्टेशनों पर हर तरह के पेमेंट मान्य होगा. ना कि सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट ही मान्य होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *