सपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार अपनी उम्मीदवारों को बदलते नजर आ रहे है अभी कुछ दिन पहले कन्नौज लोकसभा सीट से अपने भतीजा तेजप्रताप को मैदान में उतारने का फैसला लिया था लेकिन अब खबर है कि इस सीट से अखिलेश खुद चुनाव लड़ सकते है,उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है, इस सीट से सपा ने तेज प्रताप को चुनावी मैदान में उतारा है, हालांकि, कन्नौज की सपा यूनिट अभी भी चाहती है कि अखिलेश यादव खुद ही यहां से चुनाव लड़ें, इस संबंध में आखिरी और आधिकारिक फैसला समाजवादी पार्टी के द्वारा ही लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-ओवैसी पर गिरिराज सिंह का हमला, मोदी हिटलर होते तो जुबान नहीं खुलती!
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने आखिरी समय में रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ समेत कई सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं, परिवार के ही शिवपाल यादव और धर्मेंद्र को पहले बदायूं से घोषित कर आदित्य को लड़ाया जा रहा है, कन्नौज लोकसभा सीट का चुनाव चौथे चरण में होना है, वहां पर पर्चा दाखिल करने के लिए अब दो ही दिन का समय बचा है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाने के पीछे पारिवारिक दवाब माना जा रहा था, साथ ही, तेज प्रताप खुद भी चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं
ये भी पढ़ें-ओवैसी पर गिरिराज सिंह का हमला, मोदी हिटलर होते तो जुबान नहीं खुलती!
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पहले कन्नौज को अपना घर बताने व उसे ना छोड़ने की बात कह चुके हैं, बदले घटनाक्रम के बीच अखिलेश यादव ने अपना फैसला सार्वजनिक नहीं किया है। वैसे कन्नौज लोकसभा सीट से जो कोई भी नामांकन का पर्चा भरे, उस मौके पर अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव समेत मुलायम परिवार के अन्य प्रमुख सदस्य जरूर मौजूद रहेंगे
आपको बता दें कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो गए हैं, इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा, लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
ये भी पढ़ें-राजस्थान से 2 मैच लगातार हारी मुंबई, हार्दिक ने बताया क्यों ?