Spread the love

कोरियाई कंपनी ने फिर से अपनी नई फीचर्स के साथ मार्केट में इलेक्ट्रिक एसयूवी EV3 को लॉन्च करने वाला है. साथ ही कंपनी ने कार के फिचर के बार में पूरी जानकारी दी है. यह बेस्ट इन क्लास ड्राइविंग रेंज के साथ आती है. और फ़ास्ट चार्जिंग का इसमें सपोर्ट मिलता है. बहुत ही कम समय में चार्ज हो जाता है जिससे काफी समय भी बचता है.

ये भी पढ़ें-ओडिशा बोर्ड इस तारीख को 12वीं का रिजल्ट करेगा जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

आपको बता दें कि लॉन्च करने से पहले कंपनी ने 7 मई को कुछ तस्वीरें जारी की थी. जो लोगों को काफी पंसद भी आया था. जिसमें इसके बाहरी डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक की झलक देखने को मिलती हैं, आइए आपको बताते एसयूवी EV3 फीचर्स के बारे में…

ये रहा डिजाइन

वही किआ ईवी3 का डिजाइन EV9 की तरह बनाया गया है. इसमें कंपनी की ओर से ब्‍लैंक्‍ड ऑफ ग्रिल, एल शेप एलईडी डीआरएल, टाइगर नोज की तरह फ्रंट डिजाइन के साथ क्‍यूबिकल शेप की एलईडी हेडलाइट्स को दिया गया है. इसके लोअर बंपर में चौड़े एयर इनलेट्स को दिया गया है. इस तरह से इसका डिजाइन कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी EV9 की तरह दिखाई देता है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का लुक भी काफी सुंदर लग रहा है।

ऐसा हैं फीचर्स

वही किआ ईवी3 में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है. इसमें बड़े बंपर के साथ ब्‍लैक क्‍लैडिंग, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइट्स, वायरलेस चार्जर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, ड्राइव मोड्स, क्रूज कंट्रोल, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, रीजनरेटिव, रूफ स्‍पॉयलर, शॉर्क फिन एंटीना, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर, पैनोरमिक सनरूफ,

ये भी पढ़ें-जीडी कांस्टेबल परीक्षा दिए छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, इतने तारीख को आ रहा है रिजल्ट!

थ्री स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12.3 इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, 360 डिग्री कैमरा, तकनीक, वी2एल, ADAS, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं। एसयूवी में अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्‍पेस मिलता है, इसमें 25 लीटर फ्रंट के साथ 460 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस भी रखा गया है।

इस समय होगा लॉन्च

यह मॉडल सबसे पहले जून 2024 में दक्षिण कोरिया में लॉन्च होगा, उसके बाद 2024 के अंत में यूरोप और अगले साल की शुरुआत में एशियाई बाजारों में लॉन्च होगा. अभी तक, इसके भारत में लॉन्च पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. कंपनी का लक्ष्य दुनिया भर में EV3 की लगभग 200,000 यूनिट्स बेचना है, जिसकी कीमत लगभग 35,000-50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये – 42 लाख रुपये) के आसपास होने की संभावनाएं है.

फीचर के साथ साथ गाड़ी भी दमदार?

वही E-GMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड, किआ EV3 LG Chem से लिए गए 2 बैटरी पैक के साथ उपलब्ध हो सकती है. जिसमें एक स्टैंडर्ड 58.3kWh और एक लॉन्ग रेंज 81.4kWh होगा. दोनों वेरिएंट के साथ एक फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो 201bhp पॉवर और 283Nm टॉर्क जेनरेट करता है.वही  EV3 केवल 7.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *