Spread the love

 नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट (NEET) भारतीय मेडिकल विद्यालयों में एडमिशन के लिए एक प्रमुख प्रवेश परीक्षा है। नीट परिक्षा का हर साल कट ऑफ बदलता रहता है. सामान्‍य तौर पर सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के लिए सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को NEET यूजी परीक्षा में 50 परसेंटाइल अंक लाना अनिवार्य होता है. इसी तरह एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के परीक्षार्थियों को एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा में कम से कम 40 परसेंटाइल अंक चाहिए.  

 सामान्‍य वर्ग का कितना नंबर होना चाहिए?
सबसे पहले बात सामान्‍य श्रेणी के उम्‍मीदवारों की करें तो सामान्‍य रूप से 620 से अधिक NEET स्‍कोर होने पर सामान्‍य वर्ग के उम्‍मीदवारों को सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है, लेकिन पिछले साल नीट 2023 का स्‍कोर सामान्‍य वर्ग के लिए 715-117 तक गया था. इस साल जब नीट परीक्षा में 67 बच्‍चों को 720 में 720 अंक मिले हैं. ऐसे में इस बार का पासिंग मार्क्‍स 720-164 है. इस साल नीट की परीक्षा में 23 लाख 33 हजार 297 अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 13 लाख 16 हजार 268 पास क्‍वालिफाइड घोषित हुए. इसमें सामान्‍य श्रेणी के उम्‍मीदवारों की संख्‍या 3 लाख 33 हजार 932 है.

ओबीसी को नीट में कितने नंबर चाहिए?
नीट परीक्षा में ओबीसी उम्‍मीदवारों का NEET स्‍कोर वर्ष 2023 में 136-107 था. इस साल यह स्‍कोर 163-129 है. इस मार्क्‍स रेंज में आने वाले ओबीसी के लगभग एक लाख 769 अभ्‍यर्थी हैं. ऐसे में काउंसलिंग के बाद यह स्‍पष्‍ट होगा कि सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए कितना कटऑफ जाएगा. पिछले कुछ सालों के आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ओबीसी को सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए कम से कम 595 से अधिक स्‍कोर होना ही चाहिए.

एसटी/एससी उम्मीदवारों को नीट में कितने नंबर?
NEET परीक्षा में एसटी एससी के उम्‍मीदवारों को पास होने के लिए 40 फीसदी परसेंटाइल लाना जरूरी होता है. पिछली साल यह स्‍कोर एसटी एससी के लिए 136-107 तक था, वहीं इस बार यह स्‍कोर 163-129 है. इस बार की परीक्षा में एससी के 34 हजार 326 और एसटी के 14 हजार 478 उम्‍मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि सरकारी कॉलेजों का कटऑफ कितना जाता है. इन दोनों वर्ग के उम्‍मीदवारों का स्‍कोर 475-480 से अधिक होना चाहिए.

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *