नवरात्रि की विशेष मान्यता होती है, नवरात्रि हिंदू धर्म में सबसे पवित्र पूजाओं में एक है, साल 4 नवरात्रि पड़ती हैं, जिनमें से चैत्र मास में पड़ने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहते हैं, माना जाता है कि जो भक्त नवरात्रि पर मां दुर्गा की विशेष पूजा-आराधना करते हैं उन्हें देवी मां का खास आशीर्वाद मिलता है और उनपर मां की कृपादृष्टि पड़ती है,
ये भी पढ़ें- Salman khan:सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग का खुलासा!, ये गैंग ने हमले की ली जिम्मेदारी !
नवरात्रि के दौरान माता के भक्त व्रत, पूजा-अर्चना और कन्या पूजन करते हैं, ऐसा माना जाता है कि कन्या पूजन करने से माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है, हिन्दू धर्म में नवरात्रि के 9 दिन बेहद महत्वपूर्ण और पवित्र माने जाते हैं और परिवार पर माता की कृपा बनी रहती है, मुख्यतौर पर भारत में कन्या पूजन नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन होता है, तो कहीं नवमी तिथि के दिन भी कन्या पूजन किया जाता है,नवरात्रि में कन्या पूजन माता के 9 स्वरूपों को ध्यान में रखकर किया जाता है, क्योंकि ये नौ कन्याएं माता के 9 स्वरूपों का प्रतीक होती हैं,
ये भी पढ़ें- बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, पर क्या बोले पीएम मोदी ? जानिए
इसलिए कन्या पूजन के दिन उनके आने से पहले ही उस जगह की अच्छे से साफ-सफाई कर देनी चाहिए, जहां उनको बैठाएंगे, अगर आप कन्या के बैठने की जगह को साफ नहीं करते तो, इस छोटी सी भूल से माता अप्रसन्न हो सकती हैं, कन्याओं पर न करें गुस्सा- कन्या पूजन वाले दिन भूलकर भी कन्याओं को डांटे या उनपर गुस्सा न करें, बल्कि उनका सम्मानपूर्वक स्वागत करना चाहिए, कहा जाता है कि कन्याएं आपके व्यवहार से जितनी प्रसन्न होंगी, माता की कृपा आप पर उतनी ही बनी रहेगी