Spread the love

दिल्ली: गर्मी के दिनों में खाने से ज्यादा पीने वाले चीजों पर लोग काफी ध्यान देते है, और ऐसे भी गर्मी के मौसम में पीने और कुछ रसिला खाने का मजा ही अलग है, कोई तरबूज खाने का स्वाद लेना पसंद करता है, तो कोई आम का मजा लेना चाहता है, गर्मियों के दौरान शरीर को हाइड्रेट रखना जरूरी है लेकिन क्या आपको पता है कि सुबह-सुबह एक नारियल का पानी पी लें तो पूरे दिन थकान महसूस नहीं होती है,

ये भी पढ़ें: Navratri नवरात्रि की शुरुआत कैसे हुई, किस दिन किस रंग के कपड़े पहनने से होगा अधिक लाभ ,जाने

ऐसे नारियल पानी जिसका स्वाद भी बेहतरीन होता है, अगर आप एक नारियल का पानी पी लें तो शरीर में पूरे दिन पानी की कमी महसूस नहीं होती है, नारियल पानी में कैल्शियम, मैंगनीज समेत कई दूसरे पोषक तत्व होते है, गर्मी में इसे पीने से बॉडी लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है, लोग भले ही एनर्जी के लिए कितने ही ड्रिंक पी लें लेकिन नारियल पानी के जितना रिफ्रेशिंग और एनर्जी देना वाली ड्रिंक शायद ही कोई है ।

नारियल पानी पीने का मजा ही अलग है, बड़े-बड़े लोग यानी कि पैसे वाले लोग, अक्सर आपको बड़े शहरों की बड़ी गलियों में, सुबह-सुबह नारियल पानी पीते दिख जाएंगे, नारियल पानी पोटेशियम का बढ़िया सोर्स होता है, इसके अलावा इसमें विटामिन सी, जिंक, मैग्नीशियम और दूसरे कई पोषक तत्व होते हैं, इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है, दरअसल इसके जरिए इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस सही रहता है, गर्मियों में डिहाइड्रेशन का खतरा बना रहता है इसलिए नारियल पानी और खीरे जैसी चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है, वही हेल्थ एक्सपर्ट्स का माने तो नारियल पानी तुरंत शरीर को इलेक्ट्रोलाइट्स पहुंचाने का काम करता है, इसके अलावा इससे ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में भी मदद मिलती है .

ये भी पढ़ें: Kejriwal की मुश्किलें बढ़ी, क्या चुनाव से पहले जेल में रहेंगे या मिलेगी बेल? जानिए

वही नारियल पानी को कुछ लोग इसे खाली पेट पीना फायदेमंद मानते हैं तो कुछ दोपहर के समय, लेकिन कुछ डॉक्टरों की माने तो वो कहते है कि नारियल पानी पीने का बेस्ट समय मॉर्निंग में है, जिनके सीने में जलन की समस्या हो उन्हें नारियल पानी को खाली पेट पीना चाहिए, वैसे इस हेल्दी ड्रिंक को खाली पेट पीने के और भी कई फायदे हैं ।

वही कुछ डॉक्टरों की माने तो जो लोग किडनी से जुड़ी हेल्थ प्रॉब्लम्स का शिकार हैं उन्हें नारियल पानी नहीं पीना चाहिए, दरअसल इसमें पोटेशियम की मात्रा ज्यादा होती है और शरीर में इसकी अधिकता के कारण किडनी में ये जमा होने लगता है, ऐसे में किडनी डैमेज होने का खतरा बढ़ता है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *