यूपी: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां रैली पर रैली कर रही है और उम्मीदवारों को लुभाने की कोशिश कर रही है तो वही दूसरी ओऱ सपा बार बार अपनी कैंडिडेट बदल रहा है, इससे कई सवाल भी उठने लगे है, सपा ने बदायूं से शिवपाल यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को चुनावी मैदान में उतारा है, इसके साथ ही सुल्तानपुर सीट पर भी अपना उम्मीदवार बदलते हुए राम भुआल निषाद को टिकट दिया है, इसके संकेत भी शिवपाल यादव ने पहले दे दिए थे, हालांकि अब सपा की नई लिस्ट जारी होने पर साफ हो गया है कि बदायूं सीट से शिवपाल नहीं उनके बेटे आदित्य यादव चुनाव लड़ेंगे ।
ये भी पढ़ें-Navratri pujan: कन्या पूजन के दिन माता का आशीर्वाद लेने के लिए, भूल कर न करें ये काम
सपा बदायूं लोकसभा सीट पर शिवपाल से पहले अखिलेश ने अपने चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव को टिकट दिया था, इसका मतलब ये हुआ कि मेरठ की तरह ही बदायूं में समाजवादी पार्टी ने तीन बार टिकट बदले, शिवपाल यादव के बेटे आदित्य पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं, पिछली बार इस सीट पर बीजेपी की संघमित्रा मौर्य ने धर्मेंद्र यादव को हरा दिया था, धर्मेंद्र यहां से दो बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं, बदायूं में इस बार बीजेपी की ओर से दुर्विजय सिंह शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं,
ये भी पढ़ें-Salman khan:सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग का खुलासा!, ये गैंग ने हमले की ली जिम्मेदारी !
आदित्य यादव अब कल यानी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे,. वहीं, सपा नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे, बेटों के नामांकन के दौरान शिवपाल यादव बदायूं में तो रामगोपाल यादव फिरोजाबाद में मौजूद रह सकते हैं, बदायूं और फिरोजाबाद में तीसरे चरण में चुनाव हैं।