Education, Business, Jobs, Political News : Fact Adda

इस हफ्ते कई फोन हो रहे लॉन्च, अब आपके बजट में 12GB रैम के साथ मिलेगा स्मार्टफोन

हर कोई अपने बजट के हिसाब से फोन खरीदना चाहता है. ऐसे फोन खरीदने के लिए सबसे पहले लोग अपने बजट की तरफ ध्यान देते है. ताकि कम पैसा में अच्छा फोन मिल जाएं, खबर है कि इसी सप्ताह में कई फोन लॉन्च हो रहे है. इनफिनिक्स ब्रैंड का ये लेटेस्ट फोन 21 मई दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है. फोन लॉन्च के बाद इस इनफिनिक्स फोन को आप ऑनलाइन मांगा सकते है.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल ने ‘जेल भरो’ का किया ऐलान, बोले-कल बीजेपी मुख्यालय आ रहा हूं जेल डालो!

वही इस फोन को 3 कलर ऑप्शन्स, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट, वीसी लिक्विड कूलिंग, 24 जीबी तक रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 6.78 इंच फुल-एचडी प्लस स्क्रीन मिलेगी,

Realme स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा

वही इसी सप्ताह में 22 मई दोपहर 12 बजे इस रियलमी स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. ऑफिशियल लॉन्च के बाद इस हैंडसेट को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Amazon से खरीद पाएंगे. लॉन्च से पहले Amazon पर फोन के लिए बने पेज से खास फीचर्स कंफर्म हो गए हैं. फोन में स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेनरेशन 3 प्रोसेसर, 10 मिनट में 50 फीसदी चार्ज, 5500 एमएएच बैटरी, 120 वॉट फास्ट चार्जिंग, कूलिंग सिस्टम और 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल सकता है.

पोको स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा

भारत में पोको 23 मई को POCO F6 5G फोन को लॉन्च करने जा रहा है, जो कि पिछले साल आए फोन F5 का सक्सेसर है. इस फोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. पोको F6 5G फोन के 12GB रैम वाले 5G फोन के 30 हजार रुपये में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. लॉन्चिंग के बाद इस फोन को भारत में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा की है.

ये भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को रखना चाहिए खास ध्यान, वरना हो सकता है दिक्कत!, जाने

मिली जानकारी के अनुसार पोको कंपनी ने इस फोन को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फोन के 23 मई को लॉन्च करने को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही कंपनी ने इसका एक टीजर भी शेयर किया है, जिसमें इस स्मार्टफोन का Rear Panel दिखाई दे रहा है. ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रोसाइट शुरू की गई है.