Spread the love

सभी के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन है, बॉलीवुड इंडस्ट्री में शायद ही कई एक्टर होगा, जिसका सपना अभिनेत्री के साथ फिल्म करने का न हो, ऐसे में आज माधुरी के 57वें जन्मदिन के मौके पर हम उनके कुछ चुनिंदा फिल्मों की बात करेंगे, जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था आइए आपको उन फिल्मों से अवगत कराते है

ये भी पढ़ें-IPL 2024: लखनऊ की लगातार तीसरी हार, जाने कहाँ हुई चूक

दिल

माधुरी दीक्षित और आमिर खान स्टारर ‘दिल’ साल 1990 में रिलीज हुई थी, फिल्म का हाइप इतना है कि आज भी लोग इसे बड़े चाव से देखते हैं, दिल में आमिर और दीक्षित के बीच कॉलेज रोमांस को दिखाया गया है, इसे आप यूट्यूब या अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं ।

प्रेम प्रतिज्ञा (1989)

तेलुगु सिनेमा से निकले ग्रेट डायरेक्टर बापू ने हिंदी को भी कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं, मिथुन और माधुरी की ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ उन्हीं में से एक है, डब्बेवाली लक्ष्मी के रोल में माधुरी, अपने इलाके के गुंडे बने मिथुन को ट्रांसफॉर्म करती नजर आई थीं, उनकी इस फिल्म ने उनके एक्टिंग टैलेंट को खूब हाईलाइट किया था,

ये भी पढ़ें-मोदी के नामांकन में शामिल नहीं हुए सीएम नीतीश कुमार, वजह आया सामने

याराना (1995)

इस फिल्म को अधिकतर लोग ‘मेरा पिया घर आया’ गाने के लिए याद रखते हैं, मगर माधुरी ने इसमें सनक की हद तक दीवाने आदमी से परेशान लड़की का किरदार निभाया था, ये आदमी एक बार तो माधुरी के किरदार से जबरदस्ती शादी करने में कामयाब भी हो जाता है, मगर फिर ये लड़की फिर कैसे अपनी जिंदगी का रास्ता बदलती है, ये एक मजेदार कहानी थी, ‘याराना’ के लिए माधुरी को ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था,

बेटा

साल 1992 की फिल्म बेटा एक सौतेली मां, अनपढ़ बेटा और चालाक बहू के इर्द-गिर्द घूमती है, फिल्म में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और अरुणा ईरानी अहम भूमिका में हैं, इसमें एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का पूरा पैकेज देखने को मिल जाएगा, फिल्म में एक गाना है ‘धक-धक करने लगा’, इसी गाने के बाद से माधुरी दीक्षित को धक-धक गर्ल का टाइटल मिला था, बेटा ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है, जहां से आप देख सकते है ।

ये भी पढ़ें-जानिए वट सावित्री व्रत का महत्व, महिलाएं क्यों रखती हैं ये व्रत?

दिल तो पागल है

माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और शाहरुख खान की ये फिल्म प्यार, दोस्ती और लव ट्रायंगल के कनेक्शन को दिखाती है, इस मूवी का गाना ‘चक धूम-धूम’ काफी फेमस हुआ था, आज भी बच्चे इसे बारिश के मौसम में अक्सर गाया करते हैं, इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं ।

माधुरी दीक्षित का हर कोई दीवाना है, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं, आज भी उन्हें कई रियालिटी शोज को होस्ट करते हुए देखा जाता है, साथ ही उनकी ग्लैमरस अदाएं और खूबसूरती को देखकर लोग खुब तारीफ भी करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *