पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है ऐसे में सभी नेता दल बदल कर रहे है और जीत के लिए पूरी मेहनत में लगे हुए है, जहां बिहार में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव SC – ST को उनके हक दिलाने को लेकर बात कर रहे है तो वही दूसरी तरफ उन्हीं के पार्टी से टिकट लेने पहुंचे एक नेता ने SC-ST को लेकर विवादित बयान दिया है,
बताया जा रहा है कि वैशाली के लालगंज के पूर्व विधायक बाहुबली विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला के विवादित बयान को लेकर राजधानी के SC-ST थाने में शिकायत की गई है, पटना HIGH COURT के अधिवक्ता अमर आजाद ने रविवार को थाने में मुन्ना शुक्ला के विरुद्ध प्राथमिकी करने के लिए आवेदन दिया है, थानेदार ने बताया कि अभी प्राथमिकी नहीं की गई है, जांच होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, खबर है कि शनिवार को मुन्ना शुक्ला ने एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर अनुसूचित जाति पर टिप्पणी की थी।
मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बाद में माफी भी मांग ली थी, अधिवक्ता ने कहा कि भेदभाव की भावना से मुन्ना शुक्ला ने जाति सूचक शब्द कह कर अनुसूचित जाति के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, इससे अनुसूचित जाति के लोग मानसिक रूप से परेशान हैं,
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला हाल ही में आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिलने पहुंचे थे, वह वैशाली सीट से आरजेडी का टिकट मांगने के लिए लालू के पास गए थे, इस दौरान, उन्होंने मीडिया से बात की और जाति सूचक शब्द के साथ विवादित बयान दे दिया, जिससे कुछ मेम भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है,