Spread the love

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं का बयानबाजी लगातार बढ़ रहा है वह एक दूसरे पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देने से गुरेज नहीं कर रहे है इसी कड़ी में देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला बोला है,
दरअसल केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को PM नरेंद्र मोदी और BJP पर बुरी तरह भड़के, भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि PM मोदी नॉर्थ ईस्ट के असम से लेकर पश्चिम भारत के महाराष्ट्र तक भ्रष्टाचार की फ्रेंचाइजी बांट रहे हैं और BJP भ्रष्टाचारी लोगों का अड्डा बन चुकी है,

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ने पोस्ट किया, PM कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ रहे हैं पर खुद असम से लेकर महाराष्ट्र तक भ्रष्टाचार की फ्रेंचाइजी बांट रहे हैं, उन्होंने जिसे जितना बड़ा भ्रष्टाचारी कहा, उसके लिए BJP कार्यालय में उतनी ही बड़ी रेड कार्पेट बिछा कर उसका स्वागत किया, प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग (IT) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) जैसे संस्थानों को ‘वसूली एजेंट’ बना कर चंदे का धंधा कर रही भाजपा अब भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी है, मोदी सरकार का मतलब सिर्फ भ्रष्टाचारियों को ‘सुरक्षा की गारंटी’ है, ये कोई पहल मामला नहीं है बल्की राहुल गांधी आए दिन मोदी सरकार पर आरोप लगाते रहते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *