लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मंगलवार को बिहार की 5 संसदीय सीटों पर वोटिंग हो रही है, आज EVM मशीन में इन तमाम प्रत्याशियों का भाग्य कैद हो जाएगा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, अररिया और झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मैदान में उतरे तमाम प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वोटर कर रहे हैं, वही बढ़-चढ़कर वो लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन रहे हैं, मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान बिहार में सुबह 9 बजे तक 10 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े ।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, सूर्य यादव ने 51 गेंदों पर ठोका शतक
आपको बता दें कि बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, बिहार के झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया और अररिया लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.03 प्रतिशत वोटिंग हुई है,
वही मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान निर्धारित समय पर 6 बजे से शुरू हुआ, निर्वाचन आयोग के अनुसार, अररिया में 9 बजे तक 10.97 प्रतिशत वोट पड़े. सुपौल में सबसे अधिक 11.41 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि मधेपुरा में 10.71 प्रतिशत, खगड़िया में 10.41 प्रतिशत और झंझारपुर में 10.41 प्रतिशत वोट डाले गए, सभी सीटों पर 10 प्रतिशत से अधिक वोट सुबह 9 बजे तक पड़े हैं ।
ये भी पढ़ें-आज 11 राज्यों के 93 सीटों पर वोटिंग, पीएम मोदी और केंद्रिय मंत्री अमित शाह भी करेंगे मतदान?
जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे फेज की वोटिंग से अगर तीसरे चरण की तुलना करें तो 26 अप्रैल को बिहार की 5 संसदीय सीटों पर जब वोटिंग शुरू हुई थी, तो सुबह 9 बजे तक कुल 9.84 प्रतिशत मतदान हुए थे, कटिहार में सुबह 9 बजे तक 12.01 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे, बांका में भी 10.65 प्रतिशत मतदान हुए थे, तीन सीट पर 9 बजे तक 10 प्रतिशत से कम जबकि दो सीटों पर दस प्रतिशत से अधिक मतदान इस फेज में सुबह 9 बजे तक हुए थे ।