लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज का मतदान खत्म हो चुका है ऐसे में किन राज्यों में कितना प्रतिशत वोटिंग हुई है, ये जानना सबसे ज्यादा जरुरी है, पहले फेज में 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी और दूसरे फेज में 88 सीटों पर मतदान हुआ था, इसके साथ ही देश की 190 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कंप्लीट हो गई है, वोटिंग खत्म होने के साथ ही 11 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेश से चुनावी शोर पूरी तरह शांत हो गया है, लेकिन अभी अलगे फेज की चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जारी है ।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस पर भड़के सीएम योगी, गोमांस खाने का अधिकार देना चाहती है ये पार्टी
आपको बताते चले कि लोकसभा की 543 सीटों पर कुल 35 प्रतिशत सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद हो गई है, दोनों ही चरणों में कम वोटिंग ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है, इसके चलते ही अब राजनीतिक दल अपने चुनाव प्रचार को बूस्ट कर सकते हैं, लेकिन कम वोटिंग होने की वजह से सभी नेताओं के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, यहां तक कि चुनाव आयोग भी चिंतित है और वो लगातार मतदाताओं को वोटिंग करने के लिए अपील कर रहा है ।
सबसे ज्यादा 80 सीटों वाले यूपी की बात करें तो यहां अभी 20 प्रतिशत सीटों पर ही वोटिंग हुई है, इन 16 सीटों पर वोटिंग में मत प्रतिशत कम रहना राजनेताओं के लिए काफी चिंताजनक माना जा रहा है, वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे त्रिपुरा और असम आदि में बंपर वोटिंग देखने को मिली है, इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी जनता घरों से निकल कर खूब मतदान कर रही है ।
ये भी पढ़ें-क्या लालू को मना पाएगी कांग्रेस, आज गुरुग्राम में होगी मीटिंग?
शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग के साथ ही 11 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा की सभी सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई, इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड शामिल हैं, इसके अलावा तीन केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप, पुडुचेरी में भी वोटिंग पूरी हो गई है, लेकिन जिन राज्यों में अभी वोटिंग बाकि है वहां नेताओं का लगातार चुनाव प्रसार जारी है ।