Spread the love

चाहे भले ही कितनी भी गर्मी हो, लेकिन ऑफिस जाते वक्त लोग परफ्यूम लगाना नहीं भूलते है. आप भी किसी ऐसे इंसान के बारे में जरूर जानते होंगे, जो हमेशा अच्छी परफ्यूम स्मेल का इस्तेमाल करता होगा. लेकिन आप हमेशा ये सोचते होंगे कि आखिर लोगों का परफ्यूम इतनी देर तक कैसे रह जाता है.

ये भी पढ़ें-आयकर विभाग सख्त,इतने तारीख तक आधार से लिंक करें पैन कार्ड, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान, जाने

अगर देखें तो यहां सारा कमाल परफ्यूम लगाने के तरीके का है. तो आइए जानते है कि परफ्यूम लगाने का सही तरीका क्या है, जिससे आपको ज्यादा समय तक खुशबू मिलती रहे ।

मॉश्‍चराइजर जरूरी

अगर आप अधिक देर तक परफ्यूम और बॉडी मिस्‍ट की खुशबू को बॉडी पर टिकाए रहना चाहते हैं तो आप पहले मॉश्‍चराइजर का प्रयोग कर लें. इसके बाद हीं परफ्यूम या बॉडी मिस्‍ट लगाएं, ऐसा करने पर आप पाएंगे कि इसकी खुशबू अधिक देर तक टिकी रहेगी और आपके आस-पास वाले भी फिर आपसे पुछेंगे ।

परफ्यूम लगाकर रगड़े नहीं-

आपको बता दें कि परफ्यूम लगाने के बाद इसे कभी भी रगड़ना नहीं चाहिए. इससे परफ्यूम की खुशबू बट जाएगी या तो फिर कम हो जाएगी और जल्दी ही उसका असर खत्म हो जाएगा।

परफ्यूम की बोतल को कैसे रखें

दरअसल परफ्यूम की बोतल को कई लोग हिलाहिलाकर प्रयोग करते हैं जो बिलकुल भी गलत है. बोतल को भूल कर भी नहीं हिलाना चाहिए. इसे जहां तक हो सके हिलाएं नहीं. इसे खड़ा ही रखें और जब लगाना हो तो धीरे से उठाकर स्‍प्रे करें लें. इससे इसकी क्‍वालिटी बरकरार रहेगी और कई दिनों तक आप इसे प्रयोग कर पाएंगे. जो आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा ।

लेयरिंग करें

वही थिएरमैन पूरे दिन अच्छी खुशबू पाने के लिए परफ्यूम की एक से अधिक लेयर लगाने की सलाह देते हैं. अगर आप सिर्फ परफ्यूम वाला बॉडी लोशन इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत ही कम खुशबू मिलेगी. अगर आप इसे सुगंधित साबुन, क्रीम और फिर परफ्यूम के साथ मिलाते हैं तो आपको लंबे समय तक चलने वाली खुशबू मिलती रहेगी ।

इस तरह से लगाएं

वही शऱीर के गर्म हिस्सों पर लगाने से खुशबू आसानी से फैलती है और लंबे समय तक टिकी रहती है. इसलिए आप गर्दन, कलाई, घुटनों के पीछे और कान के लोब पर परफ्यूम लगाएं. एक बार जब आप अपने शरीर पर परफ्यूम लगा लेंगे तो आप कपड़ों पर भी परफ्यूम लगा लें.आप पाएंगे की बहुत ही खुशबूदार और लंबे समय तक परफ्यूम की महक रहेगी ।

इस तरह से रखें

दरअसल परफ्यूम को ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए जहां पर गर्म हो, बल्कि इस जगह पर रखना चाहिए जहां पर ठंड हो, ऐसे रखने से आपका परफ्यूम अच्छा रहेगा. और ज्यादा दिन तक टिक रहेगा. क्योंकि नमी परफ्यूम की संरचना को नष्ट कर सकती है इसलिए उन्हें गर्माहट से दूर, ठंडी जगहों पर रखना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *