Spread the love

कभी कभी असंभव लगने वाला काम भी संभव हो जाता है, जो चौकाने वाला होता है, दरअसल दिल्ली कैपिटल्स विनिंग ट्रैक पर लौट आई है, दिल्ली ने जीत के साथ एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जो कभी किसी ने नहीं किया था, ऋषभ पंत की सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है, दिल्ली ने IPL इतिहास में लखनऊ के खिलाफ 160 प्लस या उससे अधिक रन को चेज किया, यह IPL इतिहास में LSG के खिलाफ डीसी की पहली जीत भी थी ।

ये भी पढ़ें-pm modi:2047 तक पीएम मोदी मीडिल क्लास के लोगों को हर तरह से करेंगे मजबूत

दरअसल IPL 2024 के मैच नंबर 26 में दिल्ली कैपिटल्स  ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से आसानी से हरा दिया, इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपटिल्स विनिंग ट्रैक पर लौट आई, वहीं इस जीत के साथ दिल्ली ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जो पहले किसी भी टीम ने हासिल नहीं की थी।

ये भी पढ़ें-pm modi:2047 तक पीएम मोदी मीडिल क्लास के लोगों को हर तरह से करेंगे मजबूत

इससे पूर्व गुजरात ने 28 मार्च 2022 को हुए IPL मैच में लखनऊ के बनाए गए 158/6 के स्कोर के जवाब में 161/5 का स्कोर खड़ा किया था और 5 विकेट से जीत हासिल की थी, 15 अप्रैल 2023 को लखनऊ ने 159/8 का पंजाब किंग्स के खिलाफ स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में पंजाब ने 161/8 का स्कोर बनाकर 2 विकेट से जीत हासिल की, यानी साफ है कि दिल्ली पहली टीम बन गई है, जिसने लखनऊ के खिलाफ 160 से ज्यादा का स्कोर चेज किया, लखनऊ ने 12 अप्रैल को 167/7 का स्कोर बनाया, इस टारगेट को ऋषभ पंत एंड कंपनी ने 6 विकेट से 11 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *