Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अंपायरिंग पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, RCB की 6 मुकाबलों में यह पांचवीं हार रही,  दरअसल 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया, जिसमें बेंगलुरू (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया, यह मैच 11 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, इस मैच में मुंबई को जीत के लिए 197 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 27 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया, . मुंबई की 5 मैचों में यह 2 जीत रही, वहीं आरसीबी की 6 मुकाबलों में यह 5वीं हार रही,

ये भी पढ़ें- PM Modi:आरजेडी और कांग्रेस के नवरात्रि में मटन खाने पर पीएम का वार, पूछा किसको खुश करने की कोशिश कर रहे

वही इस मैच के यानी मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए, इस मुकाबले के दौरान खराब अंपायरिंग भी देखने को मिली, लेकिन अंपायर्स ने कुछ ऐसे फैसले दिए गए, जिसपर सवाल उठ रहे हैं. आरसीबी की पारी के 17वें ओवर में काफी बवाल हुआ, जसप्रीत बुमराह के उस ओवर में फाफ डु प्लेसिस एक मौके पर पूरी तरह बीट हुए और गेंद विकेटकीपर ईशान किशन के दस्ताने में चली गई, ईशान ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया,

वही नितिन का मानना था कि गेंद बल्ले से टकराकर ईशान के दस्ताने में गई है, नितिन यह देखना चाहते थे कि कैच सही से लपका गया है या नहीं, अंपायर रिव्यू के दौरान तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने अल्ट्रा एज भी चेक किया, आईपीएल नियमों के अनुसार फेयर कैच के लिए अंपायर द्वारा लिए गए रिव्यू के दौरान तीसरे अंपायर को अल्ट्रा-एज भी देखने की भी इजाजत दी गई है ।

ये भी पढ़ें- Indian railways :रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब कंफर्म टिकट पाने के लिए अपनाएं ये आसान सा तरीका

आकाश मधवाल ने उस ओवर में दूसरी गेंद हाई फुलटॉस फेंकी, जिसे ऑनफील्ड अंपायर ने लीगल गेंद माना. बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना था कि ये नो-बॉल है, ऐसे में उन्होंने रिव्यू लिया. ऐसा लग रहा था कि थर्ड अंपायर बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाएंगे क्योंकि गेंद कमर से थोड़ी ऊपर रह रही थी, हालांकि तीसरे अंपायर ने गेंदबाज के पक्ष में फैसला सुनाया, इस फैसले से डगआउट में विराट कोहली भी नाखुश दिखे और उन्होंने फैसले पर हैरानी जताई ।

आपको बता दें कि टीम अब तक 6 मैच खेल चुकी है, लेकिन जीत नसीब हुई है केवल एक ही मुकाबले में, दो अंक लेकर टीम 10 टीमों की प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर संघर्ष कर रही है। उसके नीचे केवल दिल्ली कैपिटल्स है। 5 मैच हारने के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो पाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *