आज IPL 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से देखने को मिलेगा, यह मैच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है, आज हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा, दोनों टीमों के फिलहाल 8-8 अंक हैं, पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
वही सैम करन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया, कगिसो रबाडा की जगह लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हुई, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी एक बदलाव किया, उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को बाहर कर लॉकी फर्ग्युसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है,
ये भी पढ़ें-शाह का कांग्रेस पर हमला, बोले- यह चुनाव ‘वोट फॉर जिहाद’ और ‘वोट फॉर विकास’ के बीच!
वही पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ऐसी दो टीमें हैं जो यदि अपने बाकी बचे सभी मैच जीत भी जाती हैं तब भी अधिकतम 14 अंक ही हासिल कर पाएंगी, इसका मतलब है कि प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए उन्हें अन्य दूसरी टीमों के नतीजों का इंतजार करना होगा,
वही यदि IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच टक्कर की बात की जाए, तो इसमें पिछले 5 मुकाबलों में बेंगलुरु का पलड़ा ही भारी नजर आया है, इन दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में RCB ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि 2 मुकाबलों में पंजाब को जीत मिली है,
ये भी पढ़ें-सिविल इंजीनियर के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 40 साल तक के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाय
यदि ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें पलड़ा पंजाब का भारी नजर आता है, अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए, इस दौरान पंजाब ने 17 मुकाबले जीते हैं, जबकि 15 में RCB को जीत नसीब हुई है |