Education, Business, Jobs, Political News : Fact Adda

IPL 2024: जानिए आईपीएल में कौन रहा कितने नंबर पर, ऑरेंज कैप फिर से विराट कोहली के सिर पर ?

दिल्ली: बॉलिवुड हो या फिर क्रिकेट पूरी दुनिया इसकी दिवानी है आईपीएल का नाम सुनते ही सभी लोग उसे देखने के लिए उत्साहित होते है इतना ही नही बल्की हार जीत के लिए पैसे पर सट्टा तक लगा लेते है, क्रिकेट प्रेमी तो ऐसे होते है कि क्रिकेट सामने से देखने के लिए वो दूसरे देशों के स्टेडियम में भी चले जाते है, आईपीएल 2024 के 15 मुकाबला 2 अप्रैल को   समाप्त हुआ है, इन 15 मुकाबलों के बाद राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स (RR) टेबल में सबसे टॉप पर काबिज है,

आपको बता दे कि सबसे बुरा हाल पांच बार की IPL चैम्प‍ियन मुंबई इंडियंस का है, रोहित शर्मा को हटाकर इस बार मुंबई इंडियंस हार्द‍िक पंड्या की कप्तानी में खेल रही है, जहां उसे तीन में से तीन मुकाबलों में हार मिली है, मुंबई का नेट रन रेट भी माइनस में है, संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स ने 3 में से तीन मुकाबले जीते हैं, वो फिलहाल टॉप पोजीशन पर कायम है,

ये भी पढ़ें: Loksabha chunav: बीजेपी को लगा झटका, पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी हुए बीमार, ट्वीट कर दी जानकारी

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस से ऊपर है और 9वें स्थान पर है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक चार मैच खेले हैं और 3 मैच गंवाए हैं, हालांकि बेंगलुरु के साथ एक ही चीज का प्लस प्वाइंट है कि विराट कोहली फॉर्म हैं, कोहली ने अब तक 4 मैचों में 203 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका एवरेज 67.67 और स्ट्राइक रेट 140.97 का है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पीएम मोदी ने किया बड़ा वादा, बोले 24 घंटे बिजली बिल होगा जीरो, जाने कैसे?

वही चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, 5वें नंबर पर गुजरात टाइटन्स  है, इन दोनों ही टीमों ने तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है, 6ठे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है, वहीं 7वें नंबर पर ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स  है, 8वें नंबर पर पंजाब किंग्स है, हैदराबाद, दिल्ली और पंजाब ने अब तक 3 में से 1 मुकाबला जीता है।