Spread the love

सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जीडीपी (India Q3 GDP) के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जो इस बात की गवाही दे रहे है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तूफानी तेजी से आगे बढ़ रही है. दरअसल, सरकार ने बताया है कि तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 8.4% की दर से हुई है. इकोनॉमी के ये आंकड़े पूर्वानुमान 7.6 फीसदी रही थी

गौरतलब है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था (India Economy) बना हुआ है और इसकी सराहना वर्ल्ड बैंक से लेकर आईएमएफ तक ने की है. अब  तीसरी तिमाही के जो शानदार आंकड़े सामने आए हैं वो भी इकोनॉमी की तेज रफ्तार पर अपनी मुहर लगा रहे है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 29 फरवरी को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तेजी से आगे बढ़ी है. साल-दर-साल 8.4 फीसदी की यह दर साल साल-दर-साल 8.4 फीसदी की यह दर साल 2022 की दूसरी तिमाही के बाद से सबसे मजबूत वृद्धि है, जो 6.6 फीसदी के पूर्वानुमान से कहीं ज्यादा है.   

भारतीय अर्थव्यवस्था की इस तेज रफ्तार को देखते हुए NSO ने अपने दूसरे पूर्वानुमान में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश की ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया है. इससे पहले जनवरी 2024 में जारी अपने पहले अग्रिम पूर्वानुमान में चालू वित्त वर्ष के लिए GDP Growth Rate 7.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था.   

वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए SBI के आर्थिक अनुसंधान विभाग ने GDP वृद्धि का अनुमान लगाते हुए अपना विश्लेषण जारी किया था. संस्था ने जीडीपी वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. रिजर्व बैंक ने भी वित्त-वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में GDP की ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था.  जबकि रेटिंग एजेंसी इकरा (ICRA) ने दिसंबर 2023 तिमाही में GDP ग्रोथ सिर्फ 6 फीसदी रहने का अनुमान जताया था. लेकिन जो आंकड़े सामने आए हैं, वो इन सभी पूर्वानुमानों को पीछे छोड़ते हैं. 

सरकार द्वारा जीडीपी के जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उन्हें विस्तार से देखें तो विनिर्माण क्षेत्र यानी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 11.6 फीसदी की दर से वृद्धि देखने को मिली है. वहीं एग्रीकल्चर सेक्टर में ग्रोथ रेट 3.8 फीसदी रहा है. भारत ने दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था (India Fastest Growing Economy) का टैग बरकरार रखा है. इन सब कारणों के चलते वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए विकास दर के अनुमान को 7.3 फीसदी से बढ़ाकर 7.6 फीसदी किया गया है.  

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *