Spread the love

Dhruv Jurel Debut Test Inning IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। पहले सरफराज खान ने अपने डेब्यू में 66 गेंद पर 62 रन की पारी से सुर्खियां बटोरीं। उसके बाद डेब्यूटेंट ध्रुव जुरेल ने भी टीम इंडिया के लिए पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेलते हुए जलवा बिखेरा। वह चार रन से अपने अर्धशतक से जरूर चूके लेकिन 46 रन की पारी में उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं। इस पारी में ध्रुव ने दो चौके और तीन छक्के लगा दिए। उन्होंने इस दौरान मार्क वुड की 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों का बखूबी सामना किया और कमाल की बल्लेबाजी की।

बीसीसीआई ने की तारीफ

भारतीय टीम के लिए 312वें टेस्ट खिलाड़ी बने ध्रुव जुरेल ने रन जरूर 46 बनाए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। इस पारी में उन्होंने 104 गेंदें खेलीं। इस दौरान उनका क्लास, उनका अटैकिंग अप्रोच सबकुछ देखने को मिला। उनके एक अपर कट सिक्स ने काफी सुर्खियां बटोरीं। मार्क वुड की एक करीब 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर ध्रुव ने विकेटकीपर के ऊपर से छक्का लगा दिया।साथ ही ध्रुव जुरेल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। 30 साल तक नयन मोंगिया इस पोजीशन पर रहे लेकिन अब वह तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं और ध्रुव जुरेल दूसरे। अब देखना होगा कि ध्रुव की विकेटकीपिंग कैसी रहती है। अगर वह इसी तरह आने वाले दिनों में खेलते रहे और अपने अटैकिंग अप्रोच को भी दिखाते रहे तो केएस भरत के लिए तो मुश्किल हो ही सकती है। साथ ही ऋषभ पंत के लिए वापसी भी चैलेंज बन जाएगा।

डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर

दिलावर हुसैन- 59 रन (इंग्लैंड, 1934)

ध्रुव जुरेल- 46 रन (इंग्लैंड, 2024)

नयन मोंगिया- 44 रन (श्रीलंका, 1994

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *