Spread the love

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार में सरकारी नौकरी के लिए नोटिफेकेशन जारी किया गया है. ये आवदेन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू है और 29 मई 2024 तक आप अप्लाई कर सकते है. ये भर्ती बिहार पंचायती राज विभगा की ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी की ओर से की जा रही है. जो युवा ये नौकरी के लिए इच्छुक है उन्हें 29 मई 2024 तक अप्लाई करना होगा ।

ये भी पढ़ें-इस हफ्ते कई फोन हो रहे लॉन्च, अब आपके बजट में 12GB रैम के साथ मिलेगा स्मार्टफोन

आपको बता दें कि राज्य में 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती चल रही है. लास्ट डेट आने में थोड़ा ही वक्त बाकी है. इच्छुक अभ्यर्थियों जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. कहीं ये मौका हाथ से निकल न जाए.

वैकेंसी बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी

ये वैकेंसी बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी ने निकाली हैं. इनके अंतर्गत आईटी असिस्टेंट के पद पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से बिहार लेखपाल एकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के 6570 पद भरे जाएंगे. आवेदन 30 अप्रैल से हो रहे हैं. और 29 मई 2024 तक होगा, अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 मई 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. 29 तारीख को शाम 5 बजे तक ही अप्लाई कर सकते है.

ऐसे करें अप्लाई

आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी की ऑफिशियल वेबसाइट bgsys.bihar.gov.in पर जाएं. फिर आवेदन करें, आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.COM या M.COM की डिग्री ली हो. इस नौकरी के लिए CA उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन उम्र 21 से 45 साल तक होनी चाहिए. ना 21 से कम हो और ना 45 से ज्यादा ।

ये भी पढ़ें-चांदी की चमक सोने से कम नहीं, चांदी में तेजी से इजाफा, खरीदने का सही समय ?

इन्हें मिलेगा छूट

जनरल कैटेगरी के पुरुषों को 500 और महिलाओं को 250 रुपये शुल्क देना है. आरक्षित और पीएच श्रेणी के कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है. वही सेलेक्शन परीक्षा से होगा, इसमें कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम और डीवी राउंड शामिल हैं. सेलेक्ट होने पर सैलरी 20 हजार रुपये महीना है. अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक है तो जल्द से जल्द अप्लाई कर लें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *