Education, Business, Jobs, Political News : Fact Adda

Loksabha Elections 2024: पहले फेज का मतदान खत्म, जानिए कहां पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान

आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान खत्म हो गया है, आज पहला फेज में देश के 21 राज्यों में 102 सीटों पर वोट डाले गए हैं, वोटिंग शुरू होने के बाद पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा से लेकर मेघालय में वोटिंग देखने को मिली, वहीं, यूपी-बिहार और मध्यप्रदेश में भी वोटरों में जोश देखने को मिला, पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 4, यूपी की 8 और बिहार में 4 सीटों पर वोट डाले गए हैं, इसके अलावा तमिलनाडु -39 और उत्तराखंड-5 सीट की सभी सीटों पर वोटिंग हुई है,वही जो लोग कतार में लगे थे वो 6 बजे के बाद भी वोट डालें,

ये भी पढ़ें-Loksabha Chunav 2024: यूपी- बिहार सहित अन्य राज्यों में इतने सीटों पर ऐसा रहा मतदान, जानिए कहां पर कितने प्रतिशत हुए वोट!

आपको बता दें कि इस चरण में 09 केंद्रीय मंत्री, 02 पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है, वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी जो कि शाम 6 बजे तक जारी रही, आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई है,

WhatsApp Image 2024 04 19 at 7.42.42 PM
WhatsApp Image 2024 04 19 at 7.42.09 PM


चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं, इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं, इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालें, जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है, इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए हैं,


बंगाल में 77.57 फीसदी तो बिहार में 46.32 % वोटिंग,
अंडमान और निकोबार: 56.87%
अरुणाचल प्रदेश: 63.26 %
असम: 70.77 %
बिहार: 46.32 %
छत्तीसगढ़: 63.41 %
जम्मू और कश्मीर: 65.08%
लक्षदीप: 59.02 %
मध्य प्रदेश: 63.25 %
महाराष्ट्र: 54.85 %
मणिपुर: 67.46 %
मेघालय: 69.91 %
मिजोरम: 52.62 %
नागालैंड: 55.75 %
पुडुचेरी: 72.84 %
राजस्थान: 50.27 %
सिक्किम: 67.58 %
तमिलनाडु: 62.02 %
त्रिपुरा: 76.10 %
उत्तर प्रदेश: 57.54 %
उत्तराखंड: 53.56 %
पश्चिम बंगाल: 77.57 %