आप के नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में हंगामा बढ़ते ही जा रहा है,खबर है कि स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर हुई मारपीट के मामले में उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई है,आप पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट और अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं, मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है, जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं जो विभव के आवास समेत अलग-अलग ठिकानों की जांच में लगी हैं।
ये भी पढ़ें- मंत्री आलमगीर आलम को झटका, 35 करोड़ के कैशकांड में ईडी ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मारपीट, छेड़छाड़ और धमकाने की धाराओं में FIR दर्ज की है, उसके बाद देर रात स्वाति का मेडिकल एग्जामिनेशन कराया गया, अब जल्द ही उनके मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जाने की तैयारी है, पुलिस ने विभव कुमार की तलाश तेज कर दी है, बताया जा रहा है कि FIR के बाद से केजरीवाल के पीएम विभव का कुछ पता नहीं चला है, घर पर पुलिस टीम पहुंची तो विभव कुमार की पत्नी मिली, उधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी विभव कुमार को तलब किया है, इन सबके बीच स्वाति मालीवाल ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा था, घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दे दिया है, मुझे विश्वास है कि उचित कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें-गोवा बोर्ड का रिजल्ट जारी, अब फोन पर SMS के माध्यम से ऐसे देखें रिजल्ट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल अपने पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंची थीं, स्वाति ने शिकायत में दावा किया है कि जब वो ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी, तभी बिभव ने मेरे साथ साथ बदसूलकी की, बिना किसी उकसावे के हमला किया है, जिसके बाद स्वाति ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी, बाद में स्वाति पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं, हालांकि, वो बाद में शिकायती पत्र देने की बात कहकर चली गई थीं, लेकिन अब देखना ये है कि आखिर पुलिस वैभव को कब तक पकड़ पाती है, और क्या कार्यवाही की जाती है,