EPFO
Spread the love

EPFO Interest Rate Latest Update: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। EPFO के करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को ब्याज दर का तोहफा मिला है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने साल 2023-24 के लिए ब्याज दर 8.25 प्रतिशत करने का ऐलान किया है। इससे कर्मचारियों को पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलेगा।

3 साल में यह सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट है। साल 2022-23 के लिए ब्याज दर 8.15 प्रतिशत थी। 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.10 प्रतिशत थी। 2020-21 के लिए ब्याज दर 8.5 प्रतिशत थी, लेकिन अब 2023-24 में ब्याज दर 8.15 प्रतिशत होगी। EPFO के फैसले लेने वाले निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने शनिवार को हुई अहम बैठक में ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लिया।

प्रपोजल-कागजात तैयार, वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा

EPFO के सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को CBT की अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें कमेटी ने काफी विचार विमर्श के बाद ब्याज दर 8.25 प्रतिशत करने का फैसला लिया। प्रपोजल और कागजात तैयार कर लिए गए हैं, जिन्हें वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलते ही फैसला लागू हो जाएगा और नए रेट वाला ग्राहकों के खातों में जमा कर दिया जाएगा। हालांकि इसे चुनावी साल में भाजपा की मोदी सरकार का तोहफा भी कहा जा रहा है, लेकिन ब्याज दरों को लेकर हर साल EPFO द्वारा मीटिंग बुलाई ही जाती है।

 देशभर में करीब 6 करोड़ EPFO ग्राहक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के तहत देशभर के करीब 6 करोड़ कर्मचारी रजिस्टर्ड हैं। इन्हें साल में एक बार 31 मार्च को कुल जमा राशि पर ब्याज मिलता है। हर साल ब्याज दरों के लिए बैठक बुलाकर फैसला लिया जाता है। कर्मचारी भविष्य निधि, 25 या इससे अधिक कर्मचारियों वाले संगठनों में काम करने वालों के लिए सरकारी स्कीम है।

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *