Spread the love

लंबे समय से विद्यार्थी अपने सप्लीमेंट्री परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब प्रतिक्षा खत्म होने वाला है. खबर है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 की डेट घोषित कर दी है. जिन छात्रों का सप्लीमेंट्री परीक्षा देना है अब वो अपना फॉर्म भर सकते है.

ये भी पढ़ें- क्या वाकई प्यार का प्रतीक है मजनू का टीला ? इसकी रहस्य जानिए

हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक bseh.org.in पर जारी की गई है, जहां से विद्यार्थी चेक भी कर सकते है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सप्लीमेंट्री परीक्षा कब से शुरू होंगी और किस डेट तक चलेंगी. बोर्ड की ओर से शेड्यूल जारी कर दी गई है ।

कब होगें परीक्षा ?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 4 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. वहीं इंटरमीडिएट की सप्लीमेंट्री परीक्षाका आयोजन 3 जुलाई से जारी होगा. दोनों कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है.जहां आप जा कर चेक कर सकते है ।

ऐसे चेक करें

हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं ।

होम पेज 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल/ 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल के लिंक पर क्लिक करें।

अब डेटशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी ।

अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें ।

ये भी पढ़ें- बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी करने का मौका, 10 मई 2024 से पहले करें अप्लाई

आपको बता दें कि कक्षा 10 में कुल पास प्रतिशत 95.22 फीसदी दर्ज किया गया है. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 2.10 प्रतिशत ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज कर की थी. कक्षा 10वीं की नियमित परीक्षा में कुल 2,86,714 अभ्यर्थी परीक्षा दिए थे, जिनमें से 2,73,015 पास हुए और 3,652 स्टूडेंट्स का रिजल्ट एसेंशियल रिपीट था यानी ऐसे अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है ।

स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत

वही हरियाणा बोर्ड में रेगुलर स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 95.22 फीसदी दर्ज किया था, और सेल्फ स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 88.73 प्रतिशत था. जबकि 12वीं क्लास में कुल पास प्रतिशत 85.31 फीसदी दर्ज किया गया. एचबीएसई कक्षा 12 की रेगुलर परीक्षा में उपस्थित 2,13,504 उम्मीदवारों में से 1,82,136 पास हुए और 6,169 उम्मीदवार असफल रहे. सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (फ्रेश) का परिणाम 35.83 प्रतिशत तथा का रिजल्ट 48.71 प्रतिशत रहा है.

सरकारी स्कूलों का आकड़ा

वही सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 83.35 फीसदी रहा था और प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 88.12 फीसदी रहा था. एचबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 86.17 प्रतिशत रहा था,  जबकि शहरी क्षेत्रों के छात्रों का पास प्रतिशत 83.53 फीसदी था, जबकि कुछ स्कूलों प्रदर्शन खराब रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *