cuet ug 2024cuet ug 2024 application form
Spread the love

(CUET UG 2024 Registration). ज्यादातर संस्थानों के बैचलर प्रोग्राम में सीयूईटी परीक्षा के जरिए एडमिशन दिया जा रहा है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा देने के लिए 12वीं पास या अपीयरिंग होना अनिवार्य है. इसी के जरिए दिल्ली यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आदि में दाखिला मिलेगा.

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है. सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच होनी थी. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के चलते इस एग्जाम शेड्यूल को स्थगित कर दिया गया है. ऑफिशियल वेबसाइट व सोशल मीडिया के जरिए एंट्रेंस एग्जाम के नए शेड्यूल की सूचना दी जाएगी. ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की तैयारी भी कर रहे होंगे.

CUET UG 2024 Registration: टॉप यूनिवर्सिटी में मिलेगा दाखिला


12वीं के बाद स्टूडेंट्स कई एंट्रेंस एग्जाम देते हैं. अब सीयूईटी यूजी परीक्षा भी उन्हीं में से एक है. सीयूईटी यूजी 2024 लेटेस्ट अपडेट्स https://exams.nta.ac.in/CUET-UG पर चेक कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा पास करके देश की टॉप यूनिवर्सिटी में आसानी से दाखिला हासिल कर सकते हैं. सीयूईटी परीक्षा का सिलेबस 12वीं NCERT पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किया गया है. इससे 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी परीक्षा की तैयारी करने में परेशानी नहीं होती है.

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न क्या है?
सीयूईटी परीक्षा देने से पहले उसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी जुटा लेना जरूरी है. इसके लिए आप पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर भी चेक कर सकते हैं.

1- परीक्षा की भाषा- सीयूईटी यूजी परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है. आप इनमें से किसी में भी परीक्षा दे सकते हैं.

2- डोमेन-स्पेसिफिक टॉपिक- सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म भरते समय आप 44 विषयों में से किन्हीं 6 को चुन सकते हैं.

3- जनरल टेस्ट- सीयूईटी यूजी जनरल टेस्ट में जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे टॉपिक शामिल होते हैं.

4- विजुअल एप्टीट्यूड टेस्ट- यह सेक्शन ऑप्शनल होता है. यह सिर्फ विजुअल आर्ट्स और डिजाइन से संबंधित कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.

सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
सीयूईटी यूजी परीक्षा सबसे आसान एंट्रेंस एग्जाम में शामिल है. हालांकि, इसमें स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा होने की वजह से प्रतिस्पर्धा का स्तर भी बढ़ जाता है. जानिए सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की तैयारी करने के बेस्ट टिप्स-

1- 12वीं के स्टूडेंट्स ज्यादातर मुख्य विषयों की परीक्षा दे चुके हैं. अगर कोई विषय बचा भी होगा तो उसकी परीक्षा मार्च में होगी. अब आपके पास सीयूईटी यूजी सिलेबस कवर करने का काफी समय है.

2- डोमेन वाले विषय 12वीं सिलेबस से ही मिलते-जुलते होंगे. लेकिन जनरल टेस्ट के लिए क्लासेस या कोचिंग का सहारा ले सकते हैं.

3- सीयूईटी यूजी परीक्षा में रीडिंग और कंप्रीहेंशन से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इसके लिए आप विभिन्न प्रकार के पैसेज की प्रैक्टिस कर सकते हैं.

4- फैक्चुअल, लिटररी और नैरेटिव पैसेज की तयारी के साथ-साथ लिटररी एप्टीट्यूड और वोकैबलरी की तैयारी भी अनिवार्य रूप से करें.

5- 12वीं एनसीईआरटी किताबों को अच्छी तरह से पढ़ें. इस बात को समझ लें कि डोमेन विषय की परीक्षा में उसी से सवाल पूछे जाते हैं.

6- सीयूईटी एग्जाम में करेंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, जनरल साइंस से संबंधित सवाल भी पूछे जाते हैं. इसके लिए अखबार, मैगजीन पढ़ें और करेंट अफेयर्स से अपडेटेड रहें.

7- बेसिक मैथमेटिकल कॉन्सेप्ट्स पर ध्यान दें. साथ ही रीजनिंग से जुड़े सवालों को सॉल्व करने की प्रैक्टिस जरूर करें.

8- सीयूईटी यूजी परीक्षा में टॉप मार्क्स हासिल करने के लिए टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें. इससे आप हर टॉपिक और पूरा सिलेबस कवर कर पाएंगे.

9- सीयूईटी यूजी परीक्षा में अच्छे मार्क्स हासिल करने के लिए मॉक टेस्ट जरूर अटेंप्ट करें. इससे एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम की बेहतर जानकारी होगी.

10- सीयूईटी परीक्षा पास करके देश की टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं तो हर टॉपिक का रिवीजन करते रहें.

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *