Spread the love

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार चुनावी सभा कर रहे है इस दौरान नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे है, दरअसल पूर्णिया के सुमरित हाई स्कूल के खेल मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को NDA प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया, इस दौरान सीएम ने जेडीयू से राजद में शामिल हुईं बीमा भारती पर जमकर निशाना साधा,

ये भी पढ़ें-UP result :यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, छात्राओं का रहा दबदबा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीमा भारती मंत्री बनना चाहती थीं मंत्री नहीं बनाए इसलिए भाग कर RJD में चल गईं, उन्होंने कहा कि हम उनको विधायक बनाए और कैबिनेट में भी लाए, लेकिन वह मंत्री बनने पर अड़ी रहीं, हमने मना किया तो वह सब कुछ भूल कर उधर चली गयी, बता दें कि बीमा भारती पूर्णिया सीट पर महागठबंधन की उम्मीदवार हैं,

साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि वहीं, लालू-राबड़ी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पति-पत्नी ने बिहार में राज किय, पति हटे तो पत्नी को सीएम बना दिया, 2005 से पहले बिहार में कुछ भी नहीं था, लोग बाहर निकलने से डरते थे, इसके बाद देखिए कितना काम हुआ है, हमने सब काम करवाया ।

ये भी पढ़ें-Loksabha Elections 2024: पहले फेज का मतदान खत्म, जानिए कहां पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान

नीतीश कुमार ने लोगों से कहा कि अपने बच्चों को बताइए कि पहले क्या हाल था और अब क्या है, उन लोगों के राज में हिंदू-मुस्लिम के झगड़े होते थे, मुस्लिम वोट के लिए कुछ भी करते थे, हम आए तो देखिए झगड़े बंद हो गए, आगे इशारों में तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन लोगों को खुला छोड़ा तो इधर से उधर गड़बड़ी कर रहे थे, बर्दास्त से बाहर हुआ तो अलग होना पड़ा, नीतीश कुमार मुस्लिम वोटरों को साधते हुए नजर आए, उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम किया, मुस्लिम महिलाओं के उत्थान के लिए 25 हजार की सहायता राशि देनी शुरू की ।

उन्होंने कहा लड़कियां शिक्षित हुईं तो बिहार में प्रजनन दर में कमी आई, बिहार की लड़कियों को साइकिल, पोषक, मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन तक के बच्चियों के लिए स्कॉलरशिप की शुरुआत की, वहीं, पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का काम पूरा हो, इसके लिए मैं शुरुआत से ही लगा हूं, भूमि अधिग्रहण का काम पूरा किया, एयरपोर्ट का काम जल्द ही पूरा होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *