पटनाः बिहार में पहले चरण का चुनाव प्रचार का सिलसिला भले ही थम गया हो. लेकिन इस प्रचार से खड़ा हुआ विवाद अब चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, तेजस्वी यादव की जनसभा में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के लिए अपशब्दों को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. बीजेपी की महिला नेत्री का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है. साथ ही FIR दर्ज करने की भी मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राजद ने बिहार की जमुई सीट से अर्चना रविदास को अपना प्रत्याशी बनाया है. हाल ही में तेजस्वी अर्चना के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. अब मंच का ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ में शामिल कुछ लोग चिराग पासवान की मां को गालियां देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि तेजस्वी माइक पर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उनके बगल में अर्चना रविदास नजर आ रही हैं. लेकिन महिला प्रत्याशी के सामने ही राजद समर्थक चिराग की मां को गालियां दे रहे हैं. गालियां देने वाले समर्थक RJD के पूर्व विधायक विजय कुमार को भी संबोधित कर रहे हैं.
वायरल वीडियो LJPR के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इस मामले में मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोर निंदा की।चिराग पासवान ने दुख जताते हुए कहा कि उन्हें तकलीफ है कि मंच पर उनका छोटा भाई तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. मां सिर्फ मेरी ही नहीं उनकी भी है, जो पारिवारिक रिश्ता है, जिसका उन पर आरोप भी लगता है कि वह लालू परिवार से बेहतर रिश्ता निभाते हैं।
NDA नेताओं ने बयान पर जताई कड़ी आपत्ति
घटना की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने निंदा करते हुए इसे पीड़ादायक बताया और भरोसा दिया है कि ऐसे लोगों पर चुन – चुन कर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राजनीति का इस स्तर तक जाना राजद की मानसिकता और उनके संस्कार को दर्शाता है. तेजस्वी यादव के सफाई देने पर विजय सिन्हा ने कहा कि उनकी कथनी और करनी कभी एक समान नहीं रही है.
बता दे की अब यह मामला चुनाव आयोग तक भी पहुंच गया है. जिसके बाद चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान लेगी।