Education, Business, Jobs, Political News : Fact Adda

मणिपुर बोर्ड का रिजल्ट ऐसे करें चेक, 10 साल में पहली बार 93.03% विद्यार्थी पास !

मणिपुर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिया हैं. 10वीं में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वही इस वर्ष मणिपुर बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 93.03 प्रतिशत छात्र पास हुए है, एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 93.03 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जो पिछले 10 सालों में सबसे अधिक है.

एग्जाम में विद्यार्थी शामिल

वही इस साल बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा में 37547 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 18995 लड़के और 18552 लड़कियां शामिल हुई थीं. इस साल की परीक्षा में एक छात्र का रिजल्ट होल्ड किया गया है.जबकि सभी का रिजल्ट आया है ।

ये भी पढ़ें-आयकर विभाग सख्त,इतने तारीख तक आधार से लिंक करें पैन कार्ड, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान, जाने

एग्जाम कब जारी किया गया था ?

आपको बता दें कि एचएसएलसी परीक्षा राज्य भर में 15 मार्च से 3 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गई थीं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, एचएसएलसी 2024 के लिए कुल पास प्रतिशत 93.03 प्रतिशत है. पिछले 2 सालों में कुल प्रतिशत में सुधार हुआ है, 2022 और 2023 में पास प्रतिशत 76 प्रतिशत और 82.82 प्रतिशत रहा था.

ये जिला ने किया बेहतर प्रदर्शन

वही जिला की बात करें तो तेंगनौपाल जिले ने 99.65 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके बाद थौबल 99.04 प्रतिशत और बिष्णुपुर जिले 97.32 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक ऐसे रखें बरकरार, बनी रहेगी महक!

वहीं, सहायता प्राप्त स्कूल से 1308 विद्यार्थियों ने एग्जाम दी और उनका पास प्रतिशत 92.74 प्रतिशत रहा था. इसके अलावा, निजी स्कूल से 27202 छात्र उपस्थित हुए और पास प्रतिशत 95.93 प्रतिशत रहा है. जिरीबाम जिले में सबसे कम 50.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है. सरकारी स्कूल में 9037 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और पास प्रतिशत 84.34 प्रतिशत रहा है.

ऐसे चेक करें

मणिपुर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsem.nic.in पर जाएं. उसके बाद यहां HSLC Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.फिर लिंक खुलने बाद रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर दे, फिर सबमिट करें । उसके बाद स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. आप चेक कर सकते है ।

पिछले साल कितने बच्चे हुए थे शामिल

आपको बता दें कि 2023 में हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 38,127 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें 18,286 लड़के और 18,628 लड़कियां शामिल रहीं. परीक्षा राज्य भर के 158 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सरकारी स्कूलों से कुल 8,130 छात्र, सहायता प्राप्त संस्थानों से 1520 और निजी स्कूलों से 28,477 छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे