सरकारी जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. गुजरात उच्च न्यायालय से अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां स्टेनो, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, कोर्ट मैनेजर, कोर्ट अटेंडेंट सहित कई पदों पर वेकैंसी निकली है. इस भर्ती के लिए 22 मई 2024 से आवेदन चालू है. जिसकी आखिरी तारीख 15 जून 2024 है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की फ्री बिजली स्कीम योजना शुरू, ऐसे करें अप्लाई ?
पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार गुजरात हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://gujarathighcourt.nic.in/ पर जाकर आप ऑनलाइन कर सकते है ।
इन पदों पर होगी भर्ती
आपको बता दे गुजरात उच्च न्यायालय की ओर से सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसके अंतर्गत अलग अलग पदो पर भर्ती की जायेगी. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू गई है, बता दे इस भर्ती के पदो पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जायेगी. गुजरात उच्च न्यायालय ने गुजराती स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर आदि पद भरे जाएंगे. अभियान कुल 1318 पद को भरेगा.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा. जिसके लिए सबसे पहले आपको विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर जाना है।
अब वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर प्रदर्शित भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है और उसमे उल्लेखित जानकारी को अच्छे से पढ़ ले.
अब आपको ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा. उसके बाद लिंक उसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरना होगा.
अंत में आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करे और आवेदन जमा करने हेतु सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दे. जिसके बाद आपका फॉर्म भर जाएगा ।
ये भी पढ़ें- बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी करने का मौका, 10 मई 2024 से पहले करें अप्लाई
भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के एक पासपोर्ट साइज फोटो और अभ्यर्थी की हस्ताक्षर
अभ्यर्थी की 10वीं की अनुसूची और 12वीं की अनुसूची.
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की स्नातक और डिग्री की ओरिजिनल प्रमाण पत्र.
आवेदक की मूल निवासी प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति.
आवेदक की आधार कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी विभाग द्वारा जारी कोई भी अन्य पहचान पत्र. आवश्यक होगा ।
ये भी पढ़ें- 10वीं 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेट जारी, ऐसे चेक करें शेड्यूल ?
मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट
वही सामान्य वर्ग के लिए 23 पद हैं बाकी अन्य पोस्ट आरक्षित वर्ग के लिए रिजर्व्ड की गई हैं. इंग्लिश स्टेनो के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा उन्हें कंप्यूटर ऑपरेशन की बेसिक नॉलेज के साथ 100 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश शॉर्ट हैंड भी आना चाहिए. अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 18 और 35 वर्ष तक होना चाहिए. अगर इससे ज्यादा उम्र हुआ तो आप फॉर्म नहीं भर सकते है ।