Education, Business, Jobs, Political News : Fact Adda

BOARDS RESULT 2024:लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, आर्ट स्ट्रीम से तुषार को आया पहला रैंक, 96 प्रतिशत अंक मिला

नई दिल्ली: बेस्रबी से इंतिजार कर रहे आज लाखों छात्रों का इंतिजार खत्म हो गया है, बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार आर्ट स्ट्रीम तुषार कुमार ने टॉप किया है, तुषार को 96 प्रतिशत अंक मिला है, रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक आपको नीचे मिल जाएगा और आप आराम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है, छात्र-छात्राएं यहां दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं,

इस साल Bihar Board की 12वीं Class की परीक्षा में कुल 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें करीब 6.77 लाख छात्र और 6.21 लाख छात्राएं हैं, STUDENTS को एग्जाम खत्म के बाद से ही नतीजों का इंतजार था, इस बार एग्जाम में कुल 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं,

यहां देखें परिणाम

biharboardonline.com

ऐसे चेक करें नतीजे

: बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,

: फिर छात्र होमपेज पर प्रदर्शित रिजल्ट सेक्शन में जाएं,

: फिर छात्र होमपेज पर प्रदर्शित रिजल्ट सेक्शन में जाएं,

: इसके बाद छात्र बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम 2024 के लिए पर क्लिक करें,

: अब स्टूडेंट्स जरूरत के अनुसार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें,

: इसके बाद आपका Bihar Board कक्षा 12 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा,

: अब छात्र Results को डाउनलोड कर लें,

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के कला संकाय में कुल 6, 34,480 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2, 47,908 छात्र और 3,86,572 छात्राएं हैं, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के कला संकाय में कुल 1,73,823 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,84, 454 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 88.344 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. कला संकाय में कुल 5,46,621 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 86.15 प्रतिशत है |