Spread the love

Bihar Teacher Bharti : बिहार में शिक्षकों की एक और बंपर भर्ती निकली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च को ही शुरू हुई है. यह प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की भर्ती है. इसके जरिए बिहार में प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के 46 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रधान शिक्षकी 40247 और प्रधानाध्यापक की 6061 वैकेंसी है. आइए जानते हैं बिहार की इस नई भर्ती के बारे में योग्यता समेत अन्य चीजों के बारे में.

बीपीएससी प्रधान शिक्ष भर्ती

1. योग्यता – सरकारी प्राइमरी स्कूल में कम से कम आठ साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए. आवेदक की उम्र 1 अगस्त 2024 को 58 साल या इससे कम होनी चाहिए.

2. सैलरी- प्रधान शिक्षक के पद पर भर्ती होने के बाद बेसिक सैलरी 30500 रुपये महीने होगी. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर किए जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के समय वेतन बढ़ाया जाएगा.

3. चयन प्रक्रिया – प्रधान शिक्षक के पद पर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. इस परीक्षा के पेपर के दो भाग होंगे. दोनों भाग में 75-75 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा ढाई घंटे की होगी.

4. आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है. जबकि एससी/एसटी और दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. पहले निकली प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए प्रकाशित विज्ञापन संख्या 4/2022 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को उसी मोबाइल नंबर से नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके बाद उन्हें आवेदन शुल्क से छूट मिलेगा.

बीपीएससी प्रधानाध्यापक भर्ती

5. योग्यता- कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ पीजी किया होना चाहिए. एससी, एसटी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 5 फीसदी की छूट मिलेगी. साथ ही बीएड/बीए-बीएड/बीएससी-बीएड भी किए होने के साथ टीईटी भी पास होना चाहिए. साथ में माध्यमिक शिक्षक के रूप में आठ साल पढ़ाने का अनुभव भी जरूरी है.

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *