Spread the love

Nitish Kumar Resign: नीतीश कुमार सीएम पद से आज इस्तीफे के बाद बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नई सरकार में जीतन राम मांझी की पार्टी भी शामिल होगी.नीतीश कुमार आज (रविवार, 28 जनवरी) बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में इस्तीफे को लेकर औपचारिक फैसला लिया जाएगा और इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे.

इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोगी से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नई सरकार में भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. उनके साथ दो बीजेपी नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि नीतीश कुमार के साथ पहले भी सरकार में अहम सहयोगी रह चुके सुशील मोदी और रेणु देवी उपमुख्यमंत्री बनाई जा सकती हैं.

नई सरकार में हम के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल होंगे.नीतीश कुमार का ये कदम बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के सूत्रधारों में एक हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार के सलाहकार केसी त्यागी ने शनिवार को इसको लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस नेतृत्व के एक धड़े ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बार-बार अपमान किया.”नीतीश कुमार को लेकर सियासी हलचल के बीच मौजूदा सरकार में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी बैठक बुलाई. इस बैठक में ज्यादातर विधायकों ने कहा कि सरकार से इस्तीफा देकर सरकार बनाने का दावा पेश करें. हालांकि बैठक में तेजस्वी यादव ने इससे इनकार किया.

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *