Spread the love

बिहार: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने जहां बीजेपी का उम्मीदवार बनने के बाद भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है, काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है इस सीट पर एनडीए खेमे से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है, वही कुशवाहा ने कहा कि जनता को सब पता है कि मैं किसी व्यक्ति विशेष पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं ।

ये भी पढ़ें- MP Election: परिवारवाद की दलदल में फसा समाजवादी पार्टी, फिर बदला उम्मीदवार

दरअसल बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, इस पर भी उपेंद्र कुशवाहा ने प्रतिक्रिया जाहिर की है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं, मोदी की गारंटी को देश ने देखा है, वहीं उन्होंने आरजेडी के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि 23 सीट पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी पूरे देश के लिए कैसे जारी कर सकती है ।

ये भी पढ़ें- Navratri pujan: कन्या पूजन के दिन माता का आशीर्वाद लेने के लिए, भूल कर न करें ये काम

भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया था, लेकिन, पवन वहां से बीजेपी की टिकट पर चुनाव नहीं लड़कर बिहार के काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरें हैं, ऐसे में एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए मुश्किल बढ़ गई है ।

ऐसे में काराकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है, यहां एक तरफ तो NDA खेमे से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सीपीआई-एमएल के राज राम सिंह कुशवाह, इस बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने भी ताल ठोक दिया है, ऐसे में कुछ भी कहना मुश्किल होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *