पटना. बिहार विधानसभा में एनडीए सरकार का Floor Test होगा. इस Floor Test से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज है. इसी बीच RJD और JDU खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार विधानसभा में होने वाले Floor Test में शामिल होने के लिए अभी तक आरजेडी और जेडीयू के 2-2 विधायक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में अब इन विधायकों के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने को लेकर संशय की स्थिति दिख रही है.
दरअसल अभी तक आरजेडी की ओर से शिवहर विधायक चेतन आनंद और मोकामा विधायक नीलम देवी और जेडीयू की ओर से परबत्ता विधायक डॉ संजीव और रुपौली विधायक बीमा भारती फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए बिहार विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में इन विधायकों के Floor Test में नहीं शामिल होने से क्या एनडीए की सरकार पर कोई असर पड़ने वाला है, यह एक बड़ा सवाल है.
क्या विधायको का मन बदल रहा है
चेतन आंदन बिहार के बड़े नेता आनंद मोहन के पुत्र हैं. वह शिवहर से आरजेडी विधायक हैं. कुछ ही महीने पहले चेतन आनंद के पिता आनंद मोहन को जेल से रिहा किया गया था. बताया जाता है कि आनंद मोहन की रिहाई में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका सामने आई थी. ऐसे में राजनीतिक जानकारों के अनुसार आनंद मोहन और चेतन आनंद नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं जाना चाहते हैं शायद यही वजह है कि वह Floor Test में नहीं शामिल हो.
अनंत सिंह के जेल जाने के बाद नीलम देवी ने मोकामा से चुनाव जीता था और पहली बार विधायक बनी थीं. नीलम देवी तेजस्वी यादव के घर आयोजित भोज में भी शामिल नहीं हुई थी. वहीं अब तक वो विधानसभा नहीं पहुंची हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वह Floor Test में नहीं शामिल होंगी.
वहीं परबत्ता से जेडीयू विधायक डॉ सजीव और रुपौली विधायक बीमा भारती भी अब तक फ्लोर टेस्ट के लिए नहीं पहुंचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार डॉ. संजीव नवादा से पटना पहुंच रहे हैं. वे रास्ते में है. बताया जा रहा है कि वह कुछ देर में विधानसभा पहुंच जाएंगे. हालांकि उनकी नाराजगी की खबर भी सामने आई है.