bihar congress
Spread the love

बिहार में नीतीश कुमार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है, लेकिन इस शक्ति परीक्षण से पहले बिहार कांग्रेस के विधायक हैदराबाद के लिए रवाना रवाना हो गए हैं.

विधायकों के टूटने की आशंका के चलते उन्हें हैदराबाद भेजा जा रहा है. दरअसल, शनिवार को दिल्ली में प्रदेश के कांग्रेस विधायकों की एक अहम बैठक हुई थी, इसमे 19 विधायकों में से 17 विधायक शामिल हुए थे. बिहार कांग्रेस के 16 विधायक हैदराबाद पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि बाकी 3 विधायक बाद में पहुंचेंगे.

एआईसीसी सचिव संपत कुमार, प्रोटोकॉल अध्यक्ष हरकारा वेणुगोपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मालरेड्डी रामरेड्डी कॉर्डिनेट कर रहे हैं. दरअसल, नीतीश सरकार के पास बहुमत से ज्यादा 6 विधायक हैं, लेकिन तेजस्वी यादव ने सत्ता के उलटफेर के बाद कहा था कि खेला अभी बाकी है, उनके इस बयान के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

बता दें कि नीतीश कुमार ने 28 जनवरी की शाम 5 बजे 8 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. विजय सिन्हा (डिप्टी सीएम), सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम), विजय कुमार चौधरी, डॉ. प्रेम कुमार, ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव, सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार, श्रवण कुमार नीतीश की नई कैबिनेट का हिस्सा हैं. विधानसभा के नए स्पीकर का भी चुनाव होना हैं, जो 12 फरवरी को किया जाएगा.

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *