Ram mandir
Spread the love

22 जनवरी को अयोध्या में राम आ रहे हैं. पूरे देश में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है. लोग जहां भी हैं जिस शहर में भी है उसी शहर को अयोध्या बनाने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन एक बड़ी बात ये भी है कि राम मंदिर अब सिर्फ धर्म और आस्था का प्रतीक नहीं रह गया, बल्कि राम मंदिर की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को भी बड़ी ताकत मिलने वाली है. कई अर्थशास्त्री और मार्केटएक्सपर्ट इस बात को कह रहे हैं कि राम मंदिर के वजह से देश की अर्थव्यवस्था में एक नया पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलेगा. रोजगार के साथ-साथ राम मंदिर से देश के GDP और GST कलेक्शन को भी नई रफ़्तार मिलेगी. हमने कुछ अर्थशास्त्री और शेयरमार्केट एक्सपर्ट्स से बात की और उनसे पूरा गणित समझने की कोशिश की.

जनवरी में टूट सकते हैं जीएसटी क्लेक्शन के सारे रिकॉर्ड

मार्केट एक्सपर्ट आकाश जिंदल राम मंदिर को सीधे तौर पर अर्थव्यवस्था से जोड़ते हैं. इसको लेकर वो अपने कई आंकड़े भी पेश करते हैं. आकाश जिंदल कहते हैं कि जनवरी और उसके बाद के महीनों में अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचेंगे. इनमें देशभर के सैलानी के साथ-साथ एनआरआई यानी देश से बाहर रहने वाले भारतीय सैलानियों की संख्या भी लाखों में होगी. इस तरह से देश में बड़ी संख्या में विदेशी फंड पहुंचेगा. US, UK और यूरोप में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं.आकाश जिंदल ये भी कहते हैं के प्राण प्रतिष्ठा से पहले सिर्फ अयोध्या में ही नहीं बल्कि देशभर में अलग-अलग जगह बड़े-बड़े आयोजन कर रहे हैं. पूरे देश में इस तरह के आयोजन से भी पैसे का फ्लो बहुत तेजी से बढ़ेगा, ऐसे में जनवरी में हो सकता है कि देश में 2 लाख करोड़ से ज़्यादा का GST कलेक्शन हो जो कि अब तक कभी नहीं हुआ. ये एक नया रिकॉर्ड साबित हो सकता है. इतना ही नहीं टूरिज़्म, होटल और ट्रैवेल सेक्टर में तेजी के चलते राम मंदिर की वजह से इस तिमाही GDP भी 8.4 तक पहुंच सकती है.

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही कई सेक्टर के शेयर में जबरदस्त उछाल

इन्वेस्टिंग डैडी के फाउंडर और शेयर मार्केट एक्सपर्ट डॉक्टर विनय प्रकाश तिवारी बताते हैं कि राम मंदिर को लेकर उद्घाटन से पहले भलेही पूरे देश में उत्सव का माहौल दिखाई पड़ रहा है. लेकिन असल में राम मंदिर को लेकर शेयर मार्केट में 2019 से ही उत्सव का माहौल है. 2019 में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था.डॉक्टर विनय प्रकाश तिवारी बताते हैं कि एक कंपनी है जो कि अयोध्या में रिसॉर्ट्स बना रही है, पहले इस कंपनी का शेयर पांच रुपये का हुआ करता था आज 1171 रुपये पर ट्रेड कर रही है, इस कंपनी ने लगभग 22000 पर्सेंट का रिटर्न स्टॉक मार्केट में दिया है. ऐसे ही एक और कंपनी है जो कि होटल इंडस्ट्री में काम करती है वो भी अयोध्या में राम मंदिर के 12 किमी के रेडियस में 7 स्टार प्रॉपर्टी बना रहे हैं, इस कंपनी ने भी 2019 से लेकर अब तक 77 पर्सेंट का रिटर्न दिया है.

1 लाख डायरेक्ट और 8 लाख इनडायरेक्ट नई नौकरी मिलेगी

रियल एस्टेट और शेयर मार्केट एक्सपर्ट देव गढ़वी कहते हैं कि राम मंदिर की वजह से खासकर रेलवे से जुड़ी कई कंपनी के शेयर बड़ाप्रॉफिट दे रहे हैं लेकिन इसके अलावा रीयल इस्टेट में भी राम मंदिर की वजह से एक बड़ा  बूम आया है और अभी यह तेजी जारी रहेगी. रियल स्टेट में जो प्रापर्टी आपको पहले 3 हजार रुपए के हिसाब से मिल रही थी आज उसका दाम छह हजार रुपए से भी ऊपर निकल चुका है इतना ही नहीं अयोध्या में जिस तरह से अब लगातार एक नया इंफ़्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है उससे डायरेक्ट एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और इनडायरेक्ट 8 लाख से ज़्यादा लोगों को इससे रोजगार मिलने की उम्मीद है.

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *