गया: बिहार के गया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में विपक्षियों पर जमकर हमला बोला, साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया, अमित शाह ने कहा, ‘पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं कि वर्षों बाद बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया,
ये भी पढ़ें- Health: इन आदतों को तुरंत छोड़ दे, नहीं तो युवावस्था में हो सकते है बुजुर्ग!
साथ ही मंत्री अमित शाह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का बखान तो बहुत लोग करते थे, लालू जी भी कसीदे पढ़ते थे, सत्ता में आए और गए, कांग्रेस भी सत्ता में आई और चली गई, लेकिन किसी ने भी कर्पूरी ठाकुर को कभी उचित सम्मान नहीं दिया, पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को सम्मानित कर समस्त पिछड़ा समाज का सम्मान किया है,’ साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि बिहार की 40 की 40 सीटें NDA की झोली में डालिए, मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बिहार की सभी सीटों पर इस बार जीत हासिल करेगी, आप NDA को 400 पार करा दीजिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सारे वादे पूरे करेंगे |
ये भी पढ़ें- Pawan Singh: चुनाव को लेकर पवन सिंह का ट्वीट, आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने का किया खुलासा, यहां से लड़ेंगे चुनाव
साथ ही उन्होंने केंद्र के कई योजनाओं के बारे में भी गिनाया, अमित शाह ने कहा आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा,’पहले गरीब के घर में बीमारी आती थी, तो बाप ही 10-15 दिन बाद बेटे से कहता था, बेटा घर ले जाओ मैं तो बीमारी से मरूंगा, लेकिन मेरे इलाज के कर्ज के तले तेरा परिवार भी मर जाएगा, आज किसी के बाप को ऐसा कहने की जरूरत नहीं है, दिल्ली में बैठा हुआ उनका बेटा मोदी, गरीबों का 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करवाता है,
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी 12 लाख करोड़ के घोटाले किए, 45 से ज्यादा घोटाले किए, 23 साल से मोदी जी पीएम और सीएम हैं, लेकिन उन पर चार आने के भ्रष्टाचार का आरोप कोई नहीं लगा सकता, कुछ लोग सहारा के पेमेंट की बात कर रहे थे, सहारा को-ऑपरेटिव में इंवेस्टमेंट को वापस करने का फैसला सरकार ने किया है, सारा पैसा वापस होगा, अभी 10 हजार तक का पेमेंट होगा। कांग्रेस के सांसद के घर से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए निकले, नोट गिनने के 25 मशीन गर्म हो गए, भ्रष्टाचारी एक भी छूटेगा नहीं, जेल के पीछे जाने के लिए तैयार रहे। यह मोदी की गारंटी है