Spread the love


कभी कभी आप सोचते होंगे कि कहीं ऐसी जगह चलें जाएँ जहाँ सुकून के दो पल बिता सके.. जहां दूर-दूर तक कोई आपको जानता नहीं हो और सिर्फ शांति-सुकून हो. हालांकि आप कहीं भी जाएं, लोग तो मिल ही चलें जाएँ. आज आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे. जहां वाकई कोई नहीं रहता या फिर यूं कहें कि कोई पहुंचा ही नहीं है.

धरती से अंतरिक्ष की दूरी कितनी है और वहां जाने में कितना समय लगता है, इसका अंदाज़ा तो हम सभी को है. हालांकि आप शायद उस जगह के बारे में नहीं जानते हों, जहां से धरती और अंतरिक्ष की दूरी काफी कम हो जाती है. यहां से धरती की नज़दीकी जगह पर पहुंचना ज्यादा मुश्किल है और अंतरिक्ष पर जाना आसान.


हम जिस जगह के बारे में बात कर रहे हैं, वो है – प्वाइंट निमो. यहां से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और उस पर रहने वाले अंतरिक्ष यात्री सिर्फ 250 मील की दूरी पर रह जाते हैं. इसके सबसे नज़दीक धरती की जो सूखी जगह है- वो ड्यूसी नाम का छोटा सा द्वीप है. सोचिए ड्यूसी द्वीप यहां से 1600 मील से भी ज्यादा दूरी पर है, लेकिन अंतरिक्ष सिर्फ 250 मील दूर रह जाता है. प्वाइंट निमो से धरती के नज़दीकी टुकड़े पर पहुंचने से जल्दी अगर ऊपर की ओर जाया जाए, तो अंतरिक्ष पहुंचा जा सकता है. यहां सन्नाटा इतना भयानक होता है कि चट्टान टूटने की आवाज़ भी रूह कंपा देती है.

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *