Education, Business, Jobs, Political News

bollywood: क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे संजय दत्त? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

दिल्ली: फिल्मों में नाम कमाने के बाद कई एक्टर्स पॉलिटिक्स में हाथ आजमाने उतर रहे है, जहां कंगना रनौत हिमाचल के मंडी से चुनाव लड़ रही है तो वही गोविंदा भी दूसरी बार चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे है, अब खबर है कि इंडस्ट्री का एक और बड़ा एक्टर, जिसकी जड़ें राजनीति में काफी पहले से रही हैं, वो भी राजनीति में कमबैक करने जा रहा है, जिसका नाम है संजय दत्त ।

आपको बताते चले कि संजय दत्त को लेकर कुछ दिनों से सोशल मीडिया खबरें चल रही है इसी से कयास लगाए जा रहे थे कि वो भी इस बार के चुनावी दंगल में अपना दम आजमाने उतर सकते हैं, अब संजय ने खुद ट्वीट कर इस सवाल का जवाब दे दिया है,

संजय दत्त ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि ‘मैं अपने राजनीति में आने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं, मैं कोई पार्टी नहीं जॉइन कर रहा या चुनाव नहीं लड़ रहा,’ संजय ने आगे कहा कि अगर वो कभी ऐसा कुछ करना चाहेंगे तो इसे छुपाएंगे नहीं, उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं राजनीति के मैदान में उतरने का फैसला करूंगा भी तो ये सबसे पहले मैं खुद अनाउंस करूंगा, मेरे बारे में इन दिनों जो कुछ खबरें सोशल मीडिया में चल रहा है,  वो सब गलत है इससे आप सब बचें ।