दिल्ली: दुनिया के हर व्यक्ति अपने आप में सुन्दर और जवान दिखाना चाहता है भले ही उसकी उम्र 50 की हो गई हो, लेकिन वो हमेशा से 20 से 30 साल का दिखाना चाहता है, लेकिन ये कुदरत की देन है कि एक न एक दिन सभी को बुढ़ा होना है फिर भी लोग कई तरिके अपनाते रहते है जवां दिखने के लिए, जवां दिखने के लिए एक ऐसा तरिका अपको बताएंगे, जिससे आप 50-55 के उम्र में भी 28-30 साल का दिखगे लगेंगे ।
सबसे पहले अगर आप जवां रहने चाहते हैं तो अपनी नींद पर पूरा फोकस कीजिए, जी, हां ज्यादा देर सोना अगर आलस लाता है तो कम देर सोना भी शरीर के लिए ठीक नहीं रहता है, इसलिए अपनी नींद का पूरा ध्यान रखिए और शरीर को पर्याप्त मात्रा में रेस्ट देने की कोशिश कीजिए,
इंसान को हमेशा कैमिकल फ्री और प्रोसेस्ड फूड आइटम्स ही अपनी डाइट में शामिल करने चाहिए, दरअसल, खुद को जवान रखने के लिए अच्छा खानपान भी काफी ज्यादा जरूरी होता है, इसलिए डाइट में ताजे फल और सब्जियों को जरूर शामिल करना चाहिए, ज्यादा मांस खाने से बचाव करना चाहिए, अगर सिर्फ वेज खाते हैं तो ज्यादा तली-भुनी चीजें आपके लिए अच्छी नहीं हैं,
सबसे जरूरी है कि खुद को फिट रखने के लिए आपकी मेंटल हेल्थ का फिट रहना भी काफी जरूरी होता है, इसलिए रोजाना आपको एक्सरसाइज या मेडिटेशन करने की आदत को डाल लेना चाहिए, फिजिकल एक्टिविटी करने से आप हमेशा फिट रहेंगे और उम्र बढ़ने पर भी खुद को जवां महसूस करेंगे,
अगर आप किसी प्रकार का कोई नशा करते है जैसे सिगरेट, बीड़ी, शराब आदि तो इसे छोड़ दीजिए, क्यों कि ये नशीली चीजे आपको कम उम्र में जवां बना देगी, जिससे आप 50 के उम्र में भी बुढ़े दिखने लगेंगे ।