Spread the love

दिल्ली: आज पॉल्यूशन की वजह से बालों का झड़ना आम बात सी हो गई है जिसका देखों सर से बाल गायब है, या फिर तेजी से गिर रहा है, सुन्दरता को बरकरार रखने वाले को बचाने के लिए लोग क्या क्या उपाय नहीं करते है, लेकिन फिर भी निराश हाथ लगता है, बालों की देखभाल के लिए लोग महंगे महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं ताकि बाल स्वस्थ, चमकदार और मजबूत हो सकें,लेकिन फिर भी निराशा हाथ लगता है लेकिन अब बाल को रोकने औऱ गिरने से बचाने के लिए आपके लिए एक खास नुकसा लाए है,

क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में ही आपके स्वस्थ बालों का राज छुपा हुआ है, दरअसल, आपकी रसोई में ही आपके पास एक ऐसा प्राकृतिक उपाय है जो आपके बालों को न केवल जड़ से मजबूत बनाता है बल्कि उन्हें एक्स्ट्रा शाइन भी देता है, जी हाँ, वह चीज़ है चावल का पानी,

बालों के लिए चावल का पानी सदियों से इस्तेमाल किया जाने वाला एक पारंपरिक उपाय है, जापान, कोरिया सहित चीन में बालों को सुंदर बनाने के लिए लोग चावल के पानी का इस्तेमाल सैंकड़ों सालों से कर रहे हैं, यह एक किफायती उपाय है, जिसे आप बालों की देखभाल में शामिल कर सकते हैं, चलिए आपको बताते है कि आप अपने बालों के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कैसे करें?

दरअसल चावल का पानी में इनोसिटॉल पाया जाता है, जो एक कार्बोहाइड्रेट है, इनोसिटॉल आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाता है और डैमेज हेयर को रिपेयर करता है, साथ ही चावल का पानी बालों को हाइड्रेट कर उनको एक्स्ट्रा मुलायम भी बनाता है,

चावल का पानी इस्तेमाल करने का ये है तरीका

रात को सोने से पहले एक कप चावल को धोएँ, चावल को एक बड़े बर्तन में भिगो दें, सुबह, चावल के पानी को छानकर अलग कर लें, अब इस पानी को आप एक स्प्रे बोतल में  भरें और अपने बालों पर रोज़ाना रात को सोने से पहले हल्का स्प्रे कर के सोएं, इससे आपके बाल धीरे धीरे जड़ से मजबूत होने लगेंगे।

उबले हुए चावल के पानी का भी कर सकते है उपाय

अपने बालों की मजबूती और शाइन पाने के लिए आप उबले हुए चावल का पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं, चावल को पकाते समय बचा हुआ पानी इकट्ठा कर लें, अब इ पानी को ठंडा होने दें, ज़ब ये ठंडा हो जाए तब इसे एक बोतल में स्टोर कर लें और फिर हेयर वॉश से अपने अपने बालों पर लगाएं, 20 मिनट बाद अपने बालों को धोएँ, इस तरह से आप अपने बालों को आप झड़ने औऱ गिरने से रोक सकते है साथ ही साथ बाल चमकदार भी हो सकते है ।

चावल पानी इस्तेमाल करते समय इन बातों का भी रखें ध्यान:

चावल का पानी बालों में हमेशा 20-30 मिनट तक के लिए लगा रहने दें,

बाद में बालों को अच्छी तरह से धोएं, बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में 2-3 बार चावल का पानी अपने बालों पर इस्तेमाल करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *