लंबे समय से जेल में बंद मुख्तार अंसारी के मौत के बाद नेताओं का आरोप- प्रत्यारोप एक दूसरे पर लगाना शुरू कर दिए है, मुख्तार अंसारी के मौत के बाद यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव को मुख्तार के घर नहीं जाने पर AIMIM प्रवक्ता ने सवाल खड़ा कर दिया है, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भी डरे हुए है ।
AIMIM प्रवक्ता असीम वकार ने कहा कि चूंकि असदुद्दीन ओवैसी, मुख्तार के घर गए, इससे अखिलेश यादव डर गए हैं, इसलिए उन्होंने धर्मेंद्र यादव को उनके आवास पर भेजने का फैसला किया है, वकार ने कहा कि अखिलेश यादव को खुद जाना चाहिए,
वकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी, यूपी की सियासत का बहुत बड़ा नाम थे, वह 5 बार के विधायक थे, उनका निधन जिस तरह से हुआ है वह दुःखद है, मुख्तार के भतीजे SP से विधायक और उनके बड़े भाई लोकसभा चुनाव से प्रत्याशी हैं, अखिलेश यादव को मुख्तार के घर सबसे पहले जाना चाहिए था,
AIMIM नेता ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि अखिलेश ने अपने ट्विटर पोस्ट में मुख्तार का नाम तक नहीं लिखा, उन्होंने कहा कि एक ओर जहां असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद से आकर मुख्तार अंसारी के घर गए वहीं अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में मुख्तार का नाम तक नहीं लिखा, वकार ने कहा कि हमारा इंसानी फर्ज था हम मुख्तार के घर जाते, उनका भी फर्ज है कि वह जाएं, असदुद्दीन ओवैसी ने देर रात मुख्तार अंसारी के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की थी