CISF Recruitment 2024: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर है. सीआईएसएफ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है.
अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश है तो 20 फरवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 836 पदों पर बहाली की जाएगी. यह भर्ती सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) के माध्यम से की जा रही है.
सीआईएसएफ में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.