Spread the love

रेल यात्रियों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. गोमतीनगर -भागलपुर ट्रेन फिर से शुरू की जा रही है. ट्रेन 22 फरवरी को पहला फेरा लेगी. यात्रियों के भारी दबाव को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला किया है. यात्री गाड़ी नंबर और इसके पहुंचने का टाइम नोट कर लें.

बिहार के सीवान रूट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. सीवान रेलवे जंक्शन से चलने वाली गोमतीनगर- भागलपुर विशेष ट्रेन फिर से बहाल की जा रही है. इस रूट की कई ट्रेन रद्द और डायवर्ट की गयी हैं. अब पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने यात्रियों की सहूलियत के लिए ये ट्रेन चालू ऱखने का फैसला किया है.

गोमतीनगर- भागलपुर ये है टाइम और रूट
पीआरओ अशोक कुमार ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 05090 गोमतीनगर-भागलपुर विशेष गाड़ी 22 फरवरी को सिंगल ट्रिप के लिए चलाई जाएगी. गोमतीनगर से 22 फरवरी 2024 को ये गाड़ी सुबह 10.00 बजे रवाना होकर गोण्डा 11.58 बजे, बस्ती – 13.11 बजे, गोरखपुर – 15.00 बजे, देवरिया सदर 16.05 बजे सफर तय कर सीवान जंक्शन शाम 17.00 बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन छपरा से 18.35 बजे, हाजीपुर से 20.05 बजे, बरौनी से 22.25 बजे और दूसरे दिन मुंगेर से 00.17 बजे छूटकर सुबह 04.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

22 कोच की ट्रेन
पीआरओ अशोक कुमार ने बताया रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05090 गोमतीनगर-भागलपुर विशेष गाड़ी को 22 फरवरी को सिंगल ट्रिप चलाने का फैसला किया. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 1, एसएलआरडी का 1, साधारण श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 8, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे. यात्री इस ट्रेन में आराम से सफर कर सकेंगे.

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *