rbi
Spread the love

RBI ने Paytm के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अब मार्च से Paytm Payment Banks के जरिए मिलने वाली सर्विसेज पर रोक लगा दी गई है. Paytm payments Bank पर अब नए डिपॉजिट्स नहीं ले पाएंगे. हालांकि आरबीआई ने लोगों को ट्रांजेक्शन और पैसे को निकालने की मंजूरी दे रखी है. लेकिन 29 फरवरी के बाद Paytm यूजर्स को कुछ सर्विसेज नहीं मिलेंगी.इन प्रभावित होने वाली सर्विसेज में वॉलेट या फास्टैग को टॉप-अप करना शामिल है. इसके अलावा यूजर अपने Paytm खाते में पैसे भी जमा नहीं कर पाएंगे.

Paytm यूजर कैसे प्रभावित होगा

RBI के इस एक्शन से वो यूजर्स प्रभावित होंगे, जिन्होंने अपने यूपीआई को Paytm Payment Bank अकाउंट से लिंक किया है. अब नए आदेश के मुताबिक Paytm Payment Bank अकाउंट में 29 फरवरी तक ही पैसा ट्रांसफर या उसमें ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. अब इस अकाउंट को तब तक यूजर इस्तेमाल कर सकता है, जब तक उनके पैसे खत्म न हो जाएं. अगर किसी यूजर का UPI दूसरे बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक या दूसरे बैंक खातों से जुड़ा है तो इस कार्रवाई का प्रभाव उस पर नहीं पड़ेगा.

Paytm Payment Bank अकाउंट में अपना पैसा रखने वाले दुकानदार भविष्य में पेमेंट नहीं ले पाएंगे. इसके पीछे का कारण आरबीआई के नए क्रेडिट की मंजूरी पर रोक लगाना है. इसके अलावा जिन मर्चेंट्स के पास अन्य कंपनियों के क्यूआर स्टिकर हैं, उन्हें डिजिटल पेमेंट मिलना जारी रहेगा.

Paytm Fastage को कर दे डि-एक्टिवेट

Paytm फास्टैग यूजर्स इस्तेमाल करने वाले इस आदेश के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. उन्हें Paytm फास्टैग को डि-एक्टिवेट करके दूसरा नया फास्टैग खरीद लेना चाहिए.

RBI के आदेश के बाद पेटीएम से जिन लोगों ने लोन लिया है, वो कंपनी को रिपेमेंट करते रहेंगे. ये लोन थर्ड पार्टी के जरिए दिए गए हैं, इसलिए इनका पेटीएम से कोई लिंक नहीं है. अगर कोई रिपेमेंट नहीं करता है तो उसके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ेगा

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *